Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी: मेडिकल कॉलेज के साथ अब जिला अस्पताल में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, जल्द शुरू होगी ओपीडी; CM नायब ने की बैठक

    भिवानी के नागरिक अस्पताल में जल्द ही ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू होंगी। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनाई गई है। अस्पताल में चिकित्सकों की कमी दूर की जाएगी और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दीवारों की दरारें भरी जाएंगी और अन्य मरम्मत कार्य किए जाएंगे जिससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। सौंदर्यीकरण का कार्य बीएंडआर विभाग करेगा।

    By Navneet Navneet Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    भिवानी में मिलेगी अब बेहतर सुविधाएं, जल्द शुरू होगी ओपीडी। फाइल फोटो

    नवनीत शर्मा, भिवानी। पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कालेज के साथ अब जिला नागरिक अस्पताल में भी जल्द ओपीडी सुविधाएं शुरू होने जा रही है। इसके लिए अस्पताल के खस्ताहाल भवन के सौंदर्यीकरण कार्य पर जोर दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ डीजी हेल्थ और सिविल सर्जन की बैठक हुई। बैठक में भिवानी के सिविल सर्जन डा. रघुवीर शांडिल्य भी उपस्थित रहे। इसके अलावा उपायुक्त साहिल गुप्ता शनिवार को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां वीसी के माध्यम से मीटिंग में जुड़े।

    इस दौरान जिला नागरिक अस्पताल के सौंदर्यीकरण के 18 बिंदुओं पर चर्चा की और योजना भी बनाई। इस बारे में सिविल सर्जन को निर्देश दिए है कि अस्पताल में सौंदर्यीकरण कार्य का एस्टिमेट बनवाने में बीएंडआर के अधिकारियों की मदद करें। अस्पताल में सौंदर्यीकरण कार्य का जिम्मा बीएंडआर विभाग के कंधों पर रहेगा।

    66 स्वीकृत पद, 25 रिक्त

    जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के 66 पद स्वीकृत है, जिसमें से 25 पद खाली पड़े है। फिलहाल अस्पताल के चिकित्सक मेडिकल कालेज में अपनी सेवाएं दे रहे है। ऐसे में इस भवन की ओपीडी बंद हो गई है। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद दोबारा से ओपीडी शुरू होने के आसार लग रहे है। चिकित्सकों की कमी हो दूर किया जाएगा, जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी।

    लंबे समय बाद ली सुध

    लंबे समय से खस्ताहाल जिला नागरिक अस्पताल की सरकार ने सुध ली है। अस्पताल की छतों से फाल्स सिलिंग, दीवारों पर दरारें लंबे समय से बनी हुई है। अस्पताल भवन में आई दरारों काे रिपेयरिंग के माध्यम से दुरुस्त किया जाएगा।

    इसके अलावा शौचालय, दीवार, छत सहित अन्य जगहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। अस्पताल में साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाएगा, ताकि मरीजों को यहां कोई समस्या का सामना न करना पड़े। इसमें गेट निर्माण और रंग-रोगन करने का कार्य शुरू कर दिया है।

    उपायुक्त के आने की सूचना पर अलर्ट हुआ स्टाफ

    शनिवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में उपायुक्त आने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ अलर्ट हो गया। अस्पताल में इन दिनों रिपेयरिंग वर्क चल रहा है, जिसको ठीक से करवाने में स्टाफ नजर आया। इसके अलावा सफाई, पार्किंग और आपातकालीन विभाग में व्यवस्था बनवाने में नोडल आफिसर, नर्सिंग आफिसर के अलावा अन्य स्टाफ नजर आया। उन्हें सूचना मिली थी कि उपायुक्त निरीक्षण करने आएंगे, लेकिन उपायुक्त वीसी के लिए अस्पताल आए थे।

    इन बिंदुओं पर होगा काम

    • - सफाई-साफ।
    • - शौचालयों की सफाई।
    • - दीवारों में आई दरारों को भरा जाएगा।
    • - मुख्य गेट का साैंदर्यकरण।
    • - फाल सिलिंग का रिपेयरिंग वर्क।
    • - पार्क का सौंदर्यकरण।
    • - बेहतर पार्किंग व्यवस्था।
    • - ओपीडी में टोकन सिस्टम और पंजीकरण में तीव्रता।
    • - ठप सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करना।
    • - भवन को रंग-रोगन।
    • - चिकित्सकों के खाली पदाें पर नियुक्तियां।
    • - आधुनिक मशीनों की सुविधा।
    • - लांड्री में बेहतर वाशिंग मशीनें एवं पर्याप्त स्टाफ।
    • - बेडसीट, तकियों के कवर।
    • - बेहतर पार्किंग व्यवस्था।

    शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ डीजी हेल्थ और सिविल सर्जन की बैठक हुई है। बैठक में जिला नागरिक अस्पताल के सौंदर्यीकरण के 18 बिंदुओं पर चर्चा की और योजना भी बनी है। सौंदर्यीकरण का कार्य बीएंडआर विभाग की तरफ से किया जाएगा। अस्पताल में साफ-सफाई कार्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सौंदर्यीकरण के बाद अस्पताल का लुक आकर्षक बनेगा।

    - डा. रघुवीर शांडिल्य, सिविल सर्जन।