Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    D Group Exam: डी ग्रुप परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क रहेगा रात्रि ठहराव, बस करना होगा यह काम

    By Shiv KumarEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 04:00 AM (IST)

    रात्रि ठहराव के दौरान परीक्षार्थी को एक दिन पहले व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा अपना एडमिट कार्ड संस्था को भेजना होगा।साथ में महिला परीक्षा परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावकों को भी अपना आधार कार्ड दिखाकर रात्रि ठहराव कर सकेंगे। इस बार महिलाओ-पुरुषों के लिए अलग-अलग रात्रि ठहराव की व्यवस्था की गई है।

    Hero Image
    डी ग्रुप परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क रहेगा रात्रि ठहराव

    जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से समूह "डी" पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2023 का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। छात्रों को सहूलियत हो इसके लिए संस्था डॉक्टर आंबेडकर सोसायटी बैंक कॉलोनी भिवानी द्वारा डी ग्रुप परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए बैंक कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन में निशुल्क रात्रि ठहराव की व्यवस्था करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड संस्था को भेजना होगा

    रात्रि ठहराव व्यवस्था के संयोजक मास्टर सुनील गोलपुरिया, परमानंद ग्रेवाल ने बताया कि रात्रि ठहराव के दौरान परीक्षार्थी को एक दिन पहले व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा अपना एडमिट कार्ड संस्था को भेजना होगा।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा सीईटी ग्रुप डी एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

    आधार कार्ड दिखाकर रात्रि ठहराव कर सकेंगे

    साथ में महिला परीक्षा परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावकों को भी अपना आधार कार्ड दिखाकर रात्रि ठहराव कर सकेंगे। इस बार महिलाओ-पुरुषों के लिए अलग-अलग रात्रि ठहराव की व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की सुविधा से बचने के लिए परीक्षार्थी 9315513377, 9812913519, 9992095617 मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- झज्जर बार एसोसिएशन ने प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, मनीष कुमार ग्रोवर बोले सीएम तक पहुंचाएंगे अधिवक्ताओं की बात

    यहां जारी किए गए हैं प्रवेश पत्र

    सीईटी प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner