Bhiwani Crime: बापोड़ा हत्याकांड में नया खुलासा, सोमबीर के शरीर पर मिले 70 से ज्यादा चोट के निशान; चार आरोपित गिरफ्तार
Bapoda Sombir Murder Case बापोड़ा सोमबीर हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। सोमबीर के शरीर पर 70 से अधिक चोट के निशान मिले हैं। चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपितों से वारदात में प्रयोग की दो तलवार एक मुगदी और एक छुरी भी बरामद की है। गिरफ्तार किए चारों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जागरण संवाददाता, भिवानी। Bapoda Sombir Murder Case: गांव बापोड़ा में 23 फरवरी की रात में तेजधार हथियारों से युवक की बेरहमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया हुआ है। युवक के पिता की हालत गंभीर है, जिसका पीजीआइ रोहतक में उपचार चल रहा है।
वहीं गिरफ्तार किए आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि उन्हें शक था कि जिस युवक ने उनके परिवार की लड़की से शादी की है वह और उनकी बेटी गांव में आए हुए है। जिस पर वे उन्हें मारने की नीयत से दरवाजा तोड़कर घुसे। जहां सोमबीर व उसके पिता मिले। आरोपितों ने बेरहमी से सोमबीर को गलियों में घसीटा, जिसके शरीर पर 70 से अधिक चोटों के निशान मिले है।
आरोपितों के पास से ये सामान हुआ बरामद
आरोपित गांव बापोड़ा निवासी संदीप पुत्र अमरजीत, शंकर पुत्र गजेंद्र, सनी पुत्र चंद्र और गांव धनाना निवासी प्रदीप पुत्र बेदपाल को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपितों से वारदात में प्रयोग की दो तलवार, एक मुगदी और एक छुरी भी बरामद की है।
यह है मामला
गांव बापोड़ा निवासी कर्मवीर ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 23 फरवरी की रात करीब साढ़े 11 बजे गांव के कुछ व्यक्तियों ने उनके अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके घर का दरवाजा तोड़कर तेजधार हथियारों से उसके भाई सोमबीर और पिता पर जान से मारने की नीयत से हमला किया।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा ने किया भारत बंद का एलान
वारदात में उसके भाई ने सामान्य अस्पताल में ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके पिता का पीजीआइ रोहतक उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत 10 नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।
गिरफ्तार किए चारों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें जुटी है। -निरीक्षक राकेश सैनी, प्रबंधक सदर थाना पुलिस।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।