Move to Jagran APP

Bhiwani Crime: बापोड़ा हत्याकांड में नया खुलासा, सोमबीर के शरीर पर मिले 70 से ज्‍यादा चोट के निशान; चार आरोपित गिरफ्तार

Bapoda Sombir Murder Case बापोड़ा सोमबीर हत्‍याकांड में नया खुलासा हुआ है। सोमबीर के शरीर पर 70 से अधिक चोट के निशान मिले हैं। चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपितों से वारदात में प्रयोग की दो तलवार एक मुगदी और एक छुरी भी बरामद की है। गिरफ्तार किए चारों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

By Navneet Navneet Edited By: Himani Sharma Published: Thu, 29 Feb 2024 10:54 PM (IST)Updated: Thu, 29 Feb 2024 10:54 PM (IST)
बापोड़ा हत्याकांड में नया खुलासा, सोमबीर के शरीर पर मिले 70 से ज्‍यादा चोट के निशान (सांकेतिक फोटो)

जागरण संवाददाता, भिवानी। Bapoda Sombir Murder Case: गांव बापोड़ा में 23 फरवरी की रात में तेजधार हथियारों से युवक की बेरहमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया हुआ है। युवक के पिता की हालत गंभीर है, जिसका पीजीआइ रोहतक में उपचार चल रहा है।

loksabha election banner

वहीं गिरफ्तार किए आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि उन्हें शक था कि जिस युवक ने उनके परिवार की लड़की से शादी की है वह और उनकी बेटी गांव में आए हुए है। जिस पर वे उन्हें मारने की नीयत से दरवाजा तोड़कर घुसे। जहां सोमबीर व उसके पिता मिले। आरोपितों ने बेरहमी से सोमबीर को गलियों में घसीटा, जिसके शरीर पर 70 से अधिक चोटों के निशान मिले है।

आरोपितों के पास से ये सामान हुआ बरामद

आरोपित गांव बापोड़ा निवासी संदीप पुत्र अमरजीत, शंकर पुत्र गजेंद्र, सनी पुत्र चंद्र और गांव धनाना निवासी प्रदीप पुत्र बेदपाल को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपितों से वारदात में प्रयोग की दो तलवार, एक मुगदी और एक छुरी भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें: Bhiwani News: जयकुमार हत्‍याकांड में बड़ा खुलासा, लॉरेंस गैंग के सदस्‍य ने सप्‍लाई किए थे हथियार; पुलिस ने किया अरेस्‍ट

यह है मामला

गांव बापोड़ा निवासी कर्मवीर ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 23 फरवरी की रात करीब साढ़े 11 बजे गांव के कुछ व्यक्तियों ने उनके अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके घर का दरवाजा तोड़कर तेजधार हथियारों से उसके भाई सोमबीर और पिता पर जान से मारने की नीयत से हमला किया।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा ने किया भारत बंद का एलान

वारदात में उसके भाई ने सामान्य अस्पताल में ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके पिता का पीजीआइ रोहतक उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत 10 नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

गिरफ्तार किए चारों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें जुटी है। -निरीक्षक राकेश सैनी, प्रबंधक सदर थाना पुलिस।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.