नववर्ष पर विशेष : वर्ष 2021 से बंधी दादरी जिले के विकास की नई उम्मीदें, जमीन पर उतरेंगी 21 विकास योजनाएं
सचिन गुप्ता चरखी दादरी चार वर्ष पूर्व प्रदेश के मानचित्र पर उभरे 22वें जिले चरखी दादरी में व

सचिन गुप्ता, चरखी दादरी : चार वर्ष पूर्व प्रदेश के मानचित्र पर उभरे 22वें जिले चरखी दादरी में वर्ष 2021 में विकास, प्रगति, खुशहाली की कई योजनाओं के जमीन पर साकार होने की उम्मीदें हैं। विशेषकर जिले से जुड़ी 21 योजनाओं को जागरण अपने पाठकों से रूबरू करवाएगा। इनमें से अधिकतर योजनाओं को मंजूरी मिल चुकी है तथा कुछ पर कार्य शुरू भी हो चुका है।
1. दादरी के चिड़िया मोड़ के समीप करीब 50 एकड़ जमीन पर जिला स्तरीय लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर का निर्माण करवाया जाना है। यहां पर प्रस्तावित लघु सचिवालय भवन को ग्रीन बिल्डिग बनाया जाएगा। इसका नक्शा तैयार करवाया जा रहा है। वर्ष 2021 में इसका निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
2. दादरी के दिल्ली रोड स्थित सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ओवरफ्लो की समस्या को दूर करने के लिए यहां से भाकरा हैड ड्रेन नंबर 8 तक 38 किलोमीटर लंबी नई ड्रेन बनाई जाएगी। इस परियोजना पर 37 करोड़ रुपये की राशि खर्च होनी है। 3. गांव समसपुर में करीब 12 एकड़ जमीन पर जिला स्तरीय नए खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। वर्ष 2021 में खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। 4. दादरी शहर के पुराने सरकारी अस्पताल परिसर में करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से मातृ-शिशु चिकित्सा केंद्र के भवन का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है। इसी वर्ष इस भवन का शुभारंभ हो जाएगा। 5. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनवरी माह में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी माह स्वास्थ्यकर्मियों से इसकी शुरूआत कर दी जाएगी। 6. दादरी में नए लोक निर्माण विश्राम गृह का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसी वर्ष विश्राम गृह का शुभारंभ हो जाएगा। 7. दादरी के कोर्ट रोड पर सैनिक विश्राम गृह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 8. दादरी के गांव सांकरोड से झींझर तक 10.58 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क बनवाई जाएगी। 9. गांव निमली से सांवड़ तक 6.25 करोड़ की लागत से सड़क का सुधारीकरण करवाया जाएगा। 10. गांव बिरही खुर्द से झोझू कलां तक 3.81 करोड़ की लागत से सड़क का सुधारीकरण होना है। 11. बाढड़ा में उपमंडल स्तरीय लघु सचिवालय का निर्माण करवाया जाएगा। 12. दादरी जिले में पुलिस लाइन बनाने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। 13. नेशनल हाइवे 152डी का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। 14. दादरी में इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन, ईवीएम स्टोर का भवन लगभग तैयार हो चुका है। 15. दादरी में जल्द ही नई जिला परिषद का सृजन किया जाएगा। 16. दादरी के सीसीआइ फाटक पर अंडरपास का निर्माण कार्य वर्ष 2021 में पूरा होने की उम्मीद है। 17. भिवानी-दादरी-रेवाड़ी रेल ट्रैक पर इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा होने पर वर्ष 2021 में तेज तेज गति से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। 18. दादरी के हीरा चौक के समीप स्थित ऐतिहासिक श्यामसर सरोवर का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण होना है। वर्ष 2021 में यह कार्य शुरू होने की उम्मीद है। 19. वर्ष 2021 में दादरी से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सुविधा शुरू हो सकती है। 20. दादरी में बंद पड़े सीमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया, सीसीआइ के सीमेंट कारखाने की करीब 250 एकड़ जमीन प्रदेश सरकार को ट्रांसफर हो सकती है। जिसके बाद यहां पर औद्योगिक इकाई या अन्य सरकारी प्रोजेक्ट शुरू हो सकते हैं। 21. दादरी से वाया झज्जर फर्रूखनगर तक करीब 73 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने के लिए हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। रिपोर्ट को आगामी कार्रवाई के लिए लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ को भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।