Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर समय रहते...', भिवानी मनीषा मौत मामले में नैना चौटाला ने नायब सरकार पर साधा निशाना, जमकर उठाए सवाल

    Haryana Manisha Case पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा में बेटियों की सुरक्षा पर चिंता जताई है। उन्होंने लोहारू की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जजपा हमेशा बेटियों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने कादमा गांव में एक बुजुर्ग कार्यकर्ता का भी हालचाल जाना।

    By sonu jalgra Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:25 PM (IST)
    Hero Image
    समय रहते अपराधियों पर सख्ती करती सरकार तो नहीं होता कोई हादसा: नैना चौटाला (मनीषा की फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, बाढडा (भिवानी)। Haryana Manisha Case: पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश की बेटियां, बहन और आमजन अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हत्या, लूट, चोरी और महिला उत्पीड़न जैसी घटनाएं जनता में भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने विशेष रूप से लोहारू की बेटी मनीषा के प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि यह केवल एक परिवार का दुख नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा का सवाल है। उन्होंने यह बात बाढड़ा हलके के दौरे के दौरान कही।

    नैना चौटाला ने कहा कि यदि सरकार समय रहते अपराधियों पर सख्ती करे तो ऐसी शर्मनाक घटना नहीं हो सकती। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है। नैना सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी हमेशा आमजन और बेटियों की सुरक्षा की आवाज उठाती रही है और भविष्य में भी प्रदेशवासियों के सम्मान, सुरक्षा और न्याय के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि अपराधों पर अंकुश लगाया जाए तथा मनीषा जैसी बेटियों को न्याय दिलाने में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

    इस अवसर पर महिला जजपा राष्ट्रीय महासचिव शीला भ्याण, जजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजदीप फोगाट, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नरेश द्वारका, जिला अध्यक्ष रविंद्र सांगवान चरखी, जिला प्रभारी ऋषिपाल उमरवास, सज्जन बलाली, हलका अध्यक्ष विजय श्योराण, हलका अध्यक्ष राकेश कलकल, जिला प्रेस प्रवक्ता राजेंद्र हुई, हेडमास्टर प्रभुराम गोदारा, पूर्व सरपंच कैलाश पालड़ी, धनसिंह कारी, दीपेश कारी, कृष्ण ठेकेदार काकड़ौली, सुनील चांदवास, संदीप सिरसली, हरिराम पहलवान कादमा, तेजवीर काकड़ौली, संदीप धारणी, धूप सिंह नौरंगाबास भी उपस्थित रहे।

    कार्यकर्ताओं के साथ हमारा परिवारिक नाता

    बाढड़ा हलके के दौरे के दौरान पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला को जानकारी मिली कि गांव कादमा के 80 वर्षीय बुजुर्ग कार्यकर्ता हरिराम पहलवान लकवे से पीड़ित हैं तो उन्होंने तुरंत अपना काफिला मोड़कर सीधा कादमा पहुंचकर ना केवल उनका हालचाल जाना बल्कि उनके पास बैठकर आत्मीयता से बातें कीं।

    नैना चौटाला ने उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि जजपा अपने कार्यकर्ताओं को केवल राजनीतिक साथी नहीं बल्कि परिवार का सदस्य मानती है।