Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कचरा उठान के लिए नगर परिषद खरीदेगी 91 लाख की मशीनें, छोटे वाहन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 24 Dec 2018 11:36 PM (IST)

    चरखी दादरी : दादरी शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने, डोर-टू-डोर कचर

    कचरा उठान के लिए नगर परिषद खरीदेगी 91 लाख की मशीनें, छोटे वाहन

    सचिन गुप्ता, चरखी दादरी :

    दादरी शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने के लिए बहुत जल्द नगर परिषद द्वारा आटो टिप्पर, ई-रिक्शा, डंपर प्लेसर, रोड स्वी¨पग मशीन व डस्टबिन खरीदे जाएंगे। विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा करीब 91 लाख रुपये से खरीदी जाने वाली इन मशीनों के लिए मंजूरी दे दी गई है। अब प्रशासनिक अनुमति मिलते ही नगर परिषद द्वारा इन मशीनों को खरीदने के लिए टेंडर लगा दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दादरी दौरे पर आए शहरी निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण के सामने भी सफाई व्यवस्था का मामला उठा था। उसके बाद उन्होंने भी संसाधनों की डिमांड भिजवाने की बात कही थी। जिस पर दादरी के उपायुक्त अजय ¨सह तोमर, नगर परिषद चेयरमैन संजय छपारिया ने डिमांड को उच्च अधिकारियों तक भिजवाया था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दादरी नगर परिषद के पास वर्तमान में केवल पांच आटो टिप्पर मशीनें है। लेकिन शहर का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण ये मशीनें सभी वार्डो व गलियों से कचरे का उठान करने में विफल साबित हो रही थी। जिसके कारण नगर परिषद हाउस की बैठक में भी आटो टिप्पर, ई-रिक्शा खरीदने के लिए प्रस्ताव पास किया गया था।

    बैठक में प्रस्ताव पास करने के बाद इसे मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया था। उच्च अधिकारियों द्वारा मंजूरी देते हुए पत्र दादरी नगर परिषद के अधिकारियों को भेज दिया गया है। नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही प्रशासनिक मंजूरी मिलते ही मशीनें खरीदने के लिए टेंडर लगा दिया जाएगा। डोर-टू-डोर होगा कचरा उठान

    नगर परिषद द्वारा आटो टिप्पर मशीन के माध्यम से पिछले काफी समय से सभी वार्डो से डोर-टू-डोर कचरे का उठान किया जा रहा है। लेकिन संसाधनों की कमी के चलते डोर-टू-डोर कचरा उठान प्रक्रिया पूरी तरह से कामयाब साबित नहीं हो रही थी। संसाधनों की कमी व अधिकांश भाग में तंग गलियां होने के कारण ये मशीनें सभी घरों व दुकानों तक नहीं पहुंच पाती थी। जिसके कारण सड़कों पर भी गंदगी के ढेर लगे रहते है। लेकिन अब और आटो टिप्पर मशीनें व ई-रिक्शा खरीदे जाने से शहर का लगभग सारा हिस्सा कवर हो सकेगा। इन मशीनों की होगी खरीदगी

    शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए 14 आटो टिप्पर मशीनें, 20 ई-रिक्शा के अलावा एक रोड स्वी¨पग मशीन, एक डंपर प्लेसर तथा 2.5 क्यूम के 30 कूड़ेदान खरीदे जाएंगे। नगर परिषद द्वारा खरीदी जाने वाली 20 ई-रिक्शा शहर के उन गलियों से कचरे का उठान करेंगी, जहां पर आटो टिप्पर मशीनें आसानी से नहीं पहुंच पाती। इसके अलावा 30 कूड़ेदानों को भी शहर के विभिन्न हिस्सों में रखा जाएगा। जिससे कचरा सड़कों पर न दिखाई दे। लाखों की आएगी लागत

    दादरी नगर परिषद द्वारा जल्द खरीदी जाने वाली इन मशीनों व कूड़ेदानों पर लगभग 91 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। जिसमें 20 लाख रुपये से 20 ई-रिक्शा, साढ़े 37 लाख रुपये की लागत से 14 आटो टिप्पर, साढ़े 12 लाख रुपये से एक रोड स्वी¨पग मशीन, साढ़े 12 लाख से एक डंपर प्लेसर तथा 9 लाख रूपये की लागत से 30 कूड़ेदान खरीदे जाएंगे। जल्द होंगे टेंडर : ईओ

    दादरी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डा. विजयपाल यादव ने बताया कि इन मशीनों की खरीद के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा मंजूरी दे दी गई है। बहुत जल्द प्रशासनिक अनुमति मिलते ही इन मशीनों की खरीद के लिए टेंडर लगा दिए जाएंगे।