Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स के क्लब थ्रो में मोहित ने जीता गोल्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 06:02 PM (IST)

    नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सात मई हुई राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स क ...और पढ़ें

    Hero Image
    राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स के क्लब थ्रो में मोहित ने जीता गोल्ड

    भिवानी वि. : नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सात मई हुई राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स के क्लब थ्रो प्रतियोगिता में भिवानी निवासी मोहित पांचाल ने स्वर्ण पदक जीता है। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मोहित का मंगलवार को स्वागत किया गया। कोच मदन सिंहमार ने बताया कि मोहित पांचाल एक प्रतिभावान खिलाड़ी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आयोजित हुई राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स के क्लब थ्रो प्रतियोगिता में देश भर की 25 टीमों ने हिस्सों लिया था। उसमें मोहित ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कहा कि मोहित रोजाना पांच से छह घंटे तक अभ्यास करते है। करीबन चार किलोमीटर तक व्हील चेयर पर स्टेडियम तक पहुंचता है, इससे मोहित का खेल के प्रति जज्बा साफ झलकता है। इस अवसर पर माता कमलेश, पिता सुरेंद्र, बलवान राव, सुरेंद्र भाटी, वेद जांगड़ा, जयवीर जांगड़ा, उज्ज्व रोहिल्ला, सुधीर, लक्षित सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें