Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक बिशंबर वाल्मीकि एवं नवनियुक्त चेयरमैन रमेश काजल को किया सम्मानित

    कस्बा स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में स्थानीय विधायक बिशंबर वाल्मीकि एवं नवि

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 24 Jul 2022 07:36 PM (IST)
    Hero Image
    विधायक बिशंबर वाल्मीकि एवं नवनियुक्त चेयरमैन रमेश काजल को किया सम्मानित

    संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा: कस्बा स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में स्थानीय विधायक बिशंबर वाल्मीकि एवं नवनियुक्त चेयरमैन रमेश काजल के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान ब्राह्मण समाज के अनेक मौजिज व्यक्तियों ने विधायक को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन युवा भाजपा नेता उमेश भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर विधायक बिशंबर वाल्मीकि ने कहा कि वे ब्राह्मण समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समाज ने हमेशा ही देश की उन्नति एवं तरकी में अपना योगदान दिया है। हम सभी को भगवान परशुराम के आदर्शों को अपना कर आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इस समाज के विकास एवं उत्थान के लिए सदेव तैयार रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग को अपने साथ लेकर चल रही है। मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास पर बल दे रहे हैं। साथ-साथ सभी वर्गों के उत्थान एवं कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की जा रही हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा को अब नया चेयरमैन मिल गया है। अब कस्बे के अधुरे विकास को आगे बढ़ाया जाएगा और अनेक योजनाओं से कस्बे के संपूर्ण विकास पर बल दिया जाएगा। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता उमेश भारद्वाज ने ब्राह्मण धर्मशाला के अधुरे निर्माण कार्य को पूरा करवाने की विधायक के समक्ष मांग रखी। इसके अलावा भी अनेक कस्बे के विकास एवं समाज के उत्थान के लिए भी आग्रह किया गया। विधायक ने आश्वासन दिया की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका के अनेक पार्षदों का भी समाज की ओर से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यतौर पर युवा भाजपा नेता सुंदर अत्री के अलावा सतबीर शर्मा, लीलू शर्मा, जगबीर शर्मा, बलबीर शर्मा, पवन शर्मा, देवा फौजी, मेनपाल शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, प्रकाश शर्मा, ममन शर्मा, नानू शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें