Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेड़ी बत्तर के स्टोन क्रशर में करंट लगने से प्रवासी युवक की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 May 2020 11:41 PM (IST)

    जिले के गांव खेड़ी बत्तर स्थित एक स्टोन क्रशर पर कार्यरत प्रव

    खेड़ी बत्तर के स्टोन क्रशर में करंट लगने से प्रवासी युवक की मौत

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले के गांव खेड़ी बत्तर स्थित एक स्टोन क्रशर पर कार्यरत प्रवासी युवक की बिजली की 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक क्रशर पर खाना बनाने का काम करता था। शव का पोस्टमार्टम दादरी के सरकारी अस्पताल में करवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से नेपाल के राप्ती के गांव झीमरूख निवासी करीब 22 वर्षीय शंकर बहादुर करीब छह महीने पहले दादरी जिले में क्रशर जोन में काम करने के लिए आया था। इस दौरान वह पहले गांव तिवाला, गांव पिचौपा कलां स्थित एक स्टोन क्रशर पर काम करता था। दो दिन पहले ही शंकर बहादुर गांव खेड़ी बत्तर स्थित एक स्टोन क्रशर पर काम करने के लिए आया था। वह स्टोन क्रशर पर खाना बनाने का काम करता था। रविवार सुबह वह स्टोन क्रशर की बिल्डिग की छत पर जाकर दांतों की सफाई कर रहा था। उसी समय वह क्रशर के बिल्कुल समीप से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आ गया। बिजली लाइन के संपर्क में आने से करंट लगने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे संभाला तथा उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    घटना की जानकारी पाकर दादरी सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा कार्रवाई शुरू की। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के गांव के ही रहने वाले सुरेश के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।