Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनन कंपनी के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 19 Aug 2021 06:48 PM (IST)

    तोशाम में विभिन्न संगठनों ने खानक में खनन करने वाली कंपनी के खिलाफ क

    Hero Image
    खनन कंपनी के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

    संवाद सहयोगी, तोशाम : तोशाम में विभिन्न संगठनों ने खानक में खनन करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर एसडीएम मनीष फौगाट के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मई 2021 मे दर्ज मामला पर कार्रवाई कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन देने में आंबेडकर युवा विकास मंच खानक के प्रधान वेदप्रकाश, भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय अत्याचार निवारण दल, युवा एकता संगठन खानक के प्रधान सुनील कुमार आदि शामिल रहे। उन्होंने कहा कि खानक पहाड़ में खनन करने वाली कंपनी की सहयोगी कंपनी के मालिक अश्वनी कुमार के खिलाफ मई 2021 में जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने को लेकर मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने मांग की गत दिनों तोशाम थाने में नामजद आरोपित को करीबन दो महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि मजदूरों से 14-15 घंटे लगातार काम करवाया जा रहा है। उनको अतिरिक्त कार्य के लिए वेतन भी नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा इस बाबत कोई आवाज उठाता है या विरोध करता है तो उसको कंपनी का डायरेक्टर धमकियां देता है या फिर काम से भी निकाल देता है।

    उन्होंने कहा कि खानक निवासी भीष्म नारायण के साथ भी कंपनी के द्वारा ऐसा ही व्यवहार किया गया है जिसका उनके पास वीडियो भी मौजूद है। उन्होंने तोशाम थाने में गत मई माह में मुकदमा भी दर्ज करवाया था लेकिन अभी तक उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उक्त मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर भीष्म खानक, नरेंद्र कुमार, संदीप, कुलदीप, कश्मीर, भूपेंद्र सिंह, बलजीत, संदीप, प्रदीप, भीम फौजी आदि सहित अनेक व्यक्ति मौजूद थे।

    इस बारे में धनसर कंपनी के माइनिग मैनेजर प्रकाशचन्द ने बताया कि हमारे कंपनी में किसी की सैलरी नहीं रोकी जाती है। सभी की सैलरी हर महीने समय पर दी जाती है। हर व्यक्ति से कानून सम्मत ही काम लिया जाता है।