Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manisha Death Case: सवालों के घेरे में स्कूल के डायरेक्टर व स्टाफ, मनीषा से जुड़े हर शख्स से होगी पूछताछ; CBI जांच तेज

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    भिवानी में मनीषा हत्याकांड की सीबीआई जांच तेज़ी से चल रही है। सीबीआई ने पुलिस रिकॉर्ड और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की गहन जांच की है। मनीषा के परिवार प्ले स्कूल संचालक नर्सिंग कॉलेज मैनेजमेंट और स्कूल स्टाफ से पूछताछ की गई है। घटनास्थल का दौरा भी किया गया। कमेटी सदस्यों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। जांच अभी जारी है।

    Hero Image
    प्ले स्कूल के डायरेक्टर और स्टाफ से हुई पूछताछ। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी। तीन दिन तक भिवानी विश्राम गृह में पुलिस के सीआईए स्टाफ के रिकार्ड की जांच व तीनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट की गहनता जांच करने के बाद सीबीआई ने प्रभारी डीएसपी की जांच की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद सीबीआई मामले से जुड़े हर शख्स को पूछताछ में शामिल कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्चित मनीषा हत्या मामले में सीबीआई की जांच तेज हो गई हैं और कई एंगल से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शनिवार को सीबीआई ने मनीषा के परिजनों, प्ले स्कूल संचालक ओर नर्सिंग कालेज मैनेजमेंट से पूछताछ की और घटना स्थल का दौरा किया।

    रविवार को प्ले स्कूल के संचालक को भिवानी विश्राम गृह में पूछताछ के तलब किया गया। और उसके बाद स्कूल के पूरे स्टाफ को भी पूछताछ में शामिल किया। समाचार लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी जिससे पूछताछ का ब्यौरा नहीं मिल सका।

    इसी बीच अपुष्ट सूत्रों से खबर मिली है कि सीबीआई कमेटी सदस्यों को भी पूछताछ के लिए तलब कर सकती हैं। कमेटी के एक अग्रणी सदस्य को आसपास रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें कभी भी पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है।