Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manisha Death Case: लंबी पूछताछ के बाद माता-पिता ने साधी चुप्पी, घर से मिले कई अहम सबूत; CBI ने दर्ज की अपनी अलग FIR

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    भिवानी में प्ले स्कूल शिक्षिका मनीषा की मौत की जांच में सीबीआई टीम फिर ढाणी लक्ष्मण पहुंची। उन्होंने परिजनों और स्कूल डायरेक्टर रोहित से पूछताछ की। मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थीं और 13 अगस्त को उनका शव मिला था जिसके बाद हत्या का आरोप लगाया गया। परिजनों की मांग पर दोबारा पोस्टमार्टम हुआ और सीबीआई जांच शुरू हुई।

    Hero Image
    मनीषा मौत मामला: एफआइआर दर्ज कर जांच में जुटी सीबीआई टीम। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, भिवानी/ढिगावा मंडी। प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले की जांच में जुटी सीबीआइ टीम सोमवार को एक बार फिर उसके गांव ढाणी लक्ष्मण पहुंची। टीम ने उसके घर 2 घंटे 40 मिनट तक पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान मनीषा के पिता, दादी और माता व अन्य स्वजन से पूछताछ की गई। वहीं सीबीआइ टीम ने प्ले स्कूल के डायरेक्टर रोहित से भी दोबारा पूछताछ की। सीबीआइ टीम जल्द ही मामले जल्द ही बड़ा राजफाश कर सकती है।

    उल्लेखनीय है कि ढाणी लक्ष्मण वासी शिक्षिका मनीषा सिंघानी के प्ले स्कूल में पढ़ाती थी। 11 अगस्त को वह स्कूल में पढ़ाने गई थी मगर वापस नहीं लौटी। 13 अगस्त को मनीषा का शव सिंघानी गांव के खेतों में नहर किनारे मिला। गले पर निशान देख स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया।

    21 अगस्त को हुआ था अंतिम संस्कार

    जिसके बाद पुलिस ने स्वजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मगर स्वजन ने शव लेने से इंकार करते हुए कहा कि पहले आरोपितों को गिरफ्तार करें। मनीषा के स्वजन की मांग पर 15 अगस्त को पीजीआइ रोहतक में शव का दोबारा से चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया।

    स्वजन यहां भी नहीं माने और बाद में दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम और मामले की सीबीआइ जांच की मांग की। प्रदेश सरकार ने ये दोनों मांग भी स्वीकृत की और दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम के बाद 21 अगस्त को गांव में मनीषा का अंतिम संस्कार किया। इधर, केस की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा गया।

    दिन में स्कूल डायरेक्टर और शाम को मनीषा के स्वजन से की पूछताछ

    चार सितंबर को सीबीआइ टीम भिवानी पहुंची थी। पिछले पांच दिन से सीबीआइ टीम जांच कर रही है। पांच सितंबर को सीबीआइ टीम ने अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। मामले की जांच सीबीआइ इंस्पेक्टर विवेक कर रहे हैं। टीम ने पहले तीन दिन रेस्ट हाउस में रहकर सीआइए और लोहारू थाना पुलिस की जांच को समझा।

    इसके बाद स्वजन से बातचीत की और स्कूल स्टाफ, डायरेक्टर से बातचीत की। स्टाफ में करीब चार शिक्षिकाओं से बातचीत की गई। सोमवार को इस मामले में सीबीआइ टीम ने प्ले स्कूल के डायरेक्टर रोहित को दोबारा पूछताछ के लिए रेस्ट हाउस बुलाया।

    पूछताछ के बाद स्वजन चुप्पी साधे

    यहां सायं तक उन्हें रखा और पूछताछ की। वहीं सायं करीब 4:40 बजे सीबीआइ टीम मृतका मनीषा के घर पहुंची। यहां अलग कमरे में मनीषा की माता, दादी, पिता से बातचीत की। करीब दो घंटे 40 मिनट तक बातचीत की। सायं 7:20 बजे टीम घर से निकलकर भिवानी रेस्ट हाउस गई।

    वहीं सीबीआइ की इस पूछताछ के बाद स्वजन भी चुप्पी साधे है। बता दें कि शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में लोहारू थाने में दर्ज एफआइआर के बाद सीबीआइ टीम ने भी अपनी अलग एफआइआर दर्ज की है। पांच सितंबर को एससी सेकेंड न्यू दिल्ली में 127(6), 103 (1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। वहीं गांव में भी हर कोई जांच के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखा।