Manisha Death Case: लंबी पूछताछ के बाद माता-पिता ने साधी चुप्पी, घर से मिले कई अहम सबूत; CBI ने दर्ज की अपनी अलग FIR
भिवानी में प्ले स्कूल शिक्षिका मनीषा की मौत की जांच में सीबीआई टीम फिर ढाणी लक्ष्मण पहुंची। उन्होंने परिजनों और स्कूल डायरेक्टर रोहित से पूछताछ की। मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थीं और 13 अगस्त को उनका शव मिला था जिसके बाद हत्या का आरोप लगाया गया। परिजनों की मांग पर दोबारा पोस्टमार्टम हुआ और सीबीआई जांच शुरू हुई।

जागरण संवाददाता, भिवानी/ढिगावा मंडी। प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले की जांच में जुटी सीबीआइ टीम सोमवार को एक बार फिर उसके गांव ढाणी लक्ष्मण पहुंची। टीम ने उसके घर 2 घंटे 40 मिनट तक पूछताछ की।
इस दौरान मनीषा के पिता, दादी और माता व अन्य स्वजन से पूछताछ की गई। वहीं सीबीआइ टीम ने प्ले स्कूल के डायरेक्टर रोहित से भी दोबारा पूछताछ की। सीबीआइ टीम जल्द ही मामले जल्द ही बड़ा राजफाश कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि ढाणी लक्ष्मण वासी शिक्षिका मनीषा सिंघानी के प्ले स्कूल में पढ़ाती थी। 11 अगस्त को वह स्कूल में पढ़ाने गई थी मगर वापस नहीं लौटी। 13 अगस्त को मनीषा का शव सिंघानी गांव के खेतों में नहर किनारे मिला। गले पर निशान देख स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया।
21 अगस्त को हुआ था अंतिम संस्कार
जिसके बाद पुलिस ने स्वजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मगर स्वजन ने शव लेने से इंकार करते हुए कहा कि पहले आरोपितों को गिरफ्तार करें। मनीषा के स्वजन की मांग पर 15 अगस्त को पीजीआइ रोहतक में शव का दोबारा से चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया।
स्वजन यहां भी नहीं माने और बाद में दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम और मामले की सीबीआइ जांच की मांग की। प्रदेश सरकार ने ये दोनों मांग भी स्वीकृत की और दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम के बाद 21 अगस्त को गांव में मनीषा का अंतिम संस्कार किया। इधर, केस की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा गया।
दिन में स्कूल डायरेक्टर और शाम को मनीषा के स्वजन से की पूछताछ
पूछताछ के बाद स्वजन चुप्पी साधे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।