Manisha Death Case: स्कूल, घटनास्थल और नर्सिंग कॉलेज... मनीषा के घर पहुंची CBI टीम; 53 मिनट की पूछताछ में क्या-क्या खुले राज
काफी इंतजार के बाद सीबीआई टीम मनीषा मौत मामले की जांच के लिए ढिगावा मंडी पहुंची। उन्होंने मनीषा के परिवार से बात की घटनास्थल का दौरा किया और सिंघानी के प्ले स्कूल व नर्सिंग कॉलेज में जांच की। टीम ने मनीषा के घर जाकर 53 मिनट तक परिवार से जानकारी जुटाई और न्याय का भरोसा दिलाया।

मदन श्योराण, ढिगावा मंडी। काफी इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार को मनीषा मौत मामले की जांच के लिए सीबीआइ टीम ढिगावा मंडी में पहुंची। सीबीआइ टीम ने स्वजनों ने 53 मिनट तक मनीषा के स्वजनों से बातचीत की। टीम घटनास्थल, उसके प्ले स्कूल और नर्सिंग काले भी पहुंची। करीब डेढ़ घंटे तक सिंघानी और ढाणी लक्ष्मण में रही।
पिछले चार दिन से भिवानी आई सीबीआइ की टीम शनिवार दोपहर सिंघानी के प्ले स्कूल में पहुंची, जहां मनीषा पढ़ाने जाती थी। वहां टीम ने लगभग 10 मिनट बाल स्कूल में जांच की। स्कूल स्टाफ की जानकारी ली। इसके बाद टीम स्कूल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सिंघानी में नहर के पास जहां 13 अगस्त को मनीषा का शव मिला था वहां पहुंची।
वहां सीबीआई की टीम ने लगभग 15 से 20 मिनट रही और अपने स्तर पर जांच की। उसके बाद टीम गांव ढाणी लक्ष्मण मनीषा के घर पहुंची जहां मनीषा के स्वजनों से करीब 53 मिनट बातचीत कर जानकारी जुटाई। यहां से सीबीआई टीम सिंघानी के नर्सिंग कालेज में पहुंची और मैनेजमेंट सदस्यों से पूछताछ की। उसके बाद टीम भिवानी चली गई। टीम में करीब सात सदस्य रहे। उनके साथ लोहारू पुलिस और डीएसपी भी रहे।
घटना की जानकारी ली व न्याय का भरोसा दिलाया
मनीषा के पिता संजय ने बताया कि सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची। जिन्होंने 11 से 13 अगस्त के बीच की जानकारी ली, जो उन्होंने दी। ज्यादातर संजय से ही पूछताछ की। प्ले स्कूल के डायरेक्टर रोहित ने बताया कि सीबीआई की टीम उनके स्कूल में आई थी। टीचर रजिस्टर और संबंधित कागजात के बारे में पूछा था। उन्होंने कहा कि जब जरूरत होगी तो वह जांच में शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।