Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manisha Death Case: तेजी से चल रही CBI की जांच, CIA के बाद DSP की खंगाली पूरी रिपोर्ट; गांव के लोग अचानक अलर्ट

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव की शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले में सीबीआई जांच कर रही है। टीम ने DSP लोहारू से जानकारी जुटाई है। मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थीं और 13 अगस्त को उनका शव मिला था। परिजनों की मांग पर सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई टीम भिवानी रेस्ट हाउस में रहकर मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सीआईए टीम के बाद सीबीआई अधिकारियों ने डीएसपी की जांच जांची। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भिवानी। ढाणी लक्ष्मण की शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में सीबीआई टीम तीन दिन से भिवानी रेस्ट हाउस में अपनी जांच कर रही है। टीम ने पहले दो दिन सीआइए टीम से जानकारी लेने के बाद शुक्रवार को डीएसपी लोहारू से मामले में बातचीत कर जानकारी जुटाई। स्वजनों और ग्रामीणों को अभी भी उनके यहां टीम के आने का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त को ढाणी लक्ष्मन गांव निवासी प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा लापता हो गई थी। 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में नहर किनारे मनीषा का शव मिला। गर्दन पर निशान देख स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई। नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। यहां स्वजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया।

    सरकार ने मांगी ये मांग

    जिसके बाद स्वजनों की मांग पर पीजीआइ रोहतकम में 15 अगस्त को चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद स्वजनों ने सीबीआइ जांच और एम्स दिल्ली में पोस्टमार्टम की मांग रखी। सरकार ने उनकी यह मांग भी मानी।

    जिसके बाद 21 अगस्त को गांव में ही गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान स्वजनों ने जांच अधिकारियों पर सवाल खड़े किए तो 15 अगस्त को सीएम नायब सैनी ने भिवानी एसपी मनबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया और लोहारू थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर किया। चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया।

    सरकार ने स्वजनों की मांग पर मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी है। जांच का जिम्मा मिलने के बाद बीते बुधवार को दिल्ली नंबर की दो गाड़ियों से छह सदस्यीय सीबीआइ टीम भिवानी रेस्ट हाउस पहुंची थी। पिछले तीन दिन से सीबीआइ टीम रेस्ट हाउस में ही रहकर पूरे मामले को समझ रही है और मामले में पुलिस की टीमों की सारी जांचों की जांच कर रही है।

    सोशल मीडिया पर ले रहे जानकारी

    सीबीआइ जांच का इंतजार स्वजनों के साथ ग्रामीण व इस केस को देख रहे लोग बेसब्री से कर रहे है। तीन दिन पूर्व सीबीआइ अधिकारियों के भिवानी आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी मामले को लेकर चर्चाएं तेज है। स्वजन, ग्रामीण हर कोई सीबीआइ के गांव आकर जांच करने का इंतजार कर रहे है।

    comedy show banner
    comedy show banner