Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुसाइड नोट पब्लिक नहीं किया क्योंकि...', मनीषा मौत मामले में हरियाणा DGP ने की PC, जांच को लेकर किए नए खुलासे

    भिवानी में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामला सीबीआई को सौंपा गया है। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि परिजनों की मांग और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के कारण केस सीबीआई को सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनीषा की मौत जहर से हुई थी जिसके साक्ष्य मौजूद हैं।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:02 PM (IST)
    Hero Image
    मनीषा मौत मामले में हरियाणा DGP ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, भिवानी। Manisha Death Case: हरियाणा के भिवानी में 13 अगस्त को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्थानीय लोगों, रिश्तेदारों और अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहारू के एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने बताया कि मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मनीषा का अंतिम संस्कार आज कर दिया गया है। इसी क्रम में आज हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया।

    हरियाणा डीजीपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब यह मामला सीबीआई को सौंपा जा रहा है। केस सौंपने की औपचारिकताएं पूरी करने का काम किया जा रहा है।

    परिजनों की मांग व राज्य सरकार के परिजनों को दिए गए कमेटमेंट के चलते सीबीआई को केस सौंपा जा रहा है। प्रदेश के डॉक्टरों व वैज्ञानिकों की निष्ठा पर कोई प्रश्रचिह्न नहीं है।मनीषा मौत मामले में अभी काफी मेडिकल रिपोर्ट के परिणाम आने बाकी हैं, जिसके बाद केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा। प्रसिद्धि की चाह में सुर्खियां बटोरने के लिए वीडियो बनाने वाले शरारती तत्वों पर भी कार्रवाई की गई है। - शत्रुजीत कपूर, हरियाणा डीजीपी

    सुसाइड नोट को लेकर क्या बोले डीजीपी?

    इस घटनाक्रम को लेकर पत्रकारों के सवालों पर डीजीपी ने भी जवाब दिए। उन्होंने कहा कि मनीषा के बैग में मिला था पत्र, बगैर जांच व बेटी की निजता के चलते पत्र को सार्वजनिक नहीं किया गया था। जो सुसाइड नोट मिला था, उसकी पुष्टि करने में समय लगा। शव को पहली बार खेत के मालिक द्वारा काम के लिए रखे कुछ लड़कों ने आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा नोंचते हुए देखा था।

    डीजीपी बोले कि मनीषा ने ड्राइवर को फोन पर कहा था कि वह अभी घर नहीं जाएगी, जिसके बाद एक कीटनाशक की दुकान से कीटनाशक खरीदने गई।

    उसके सीसीटीवी साक्ष्य भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि जहर से मनीषा की मौत हुई। जहर पहले अंदरूनी भागों में फैला, उसके बाद स्कीन और फिर शरीर के ऊपरी भागों में पहुंचा। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।

    आज और कल बंद रहेगा इंटरनेट

    इस बीच, भिवानी में 22 अगस्त सुबह 11 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। 21 अगस्त को जारी हरियाणा गृह विभाग के आदेश में कहा गया कि वॉयस कॉल छोड़कर सभी इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।