Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चरखी दादरी में मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में बड़ी सेंध, गेट तोड़कर 5 KG सोना और 14 लाख रुपये चुरा ले गए चोर

    Updated: Sat, 03 May 2025 09:47 AM (IST)

    चरखी दादरी में मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा से चोरों ने 5 किलो सोना और 14 लाख रुपये नकद चुरा लिए। यह शाखा दो थानों से 250 मीटर की दूरी पर स्थित है। घटना का पता सुबह सिक्योरिटी गार्ड को चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मणप्पुरम गोल्ड लोन में चोरी की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

    Hero Image
    स्टेट के लिए: गोल्ड लोन ब्रांच में गेट का ताला तोड़कर पांच किलो सोना, 14 लाख नकदी चुराई

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। दादरी शहर के सदर व सिटी थानों से महज 250 मीटर दूर रोहतक रोड पर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में मेन गेट का ताला तोड़कर पांच किलो सोना और 14 लाख रुपये की नगदी को चुरा लिया। कुल सात करोड़ रुपये की चोरी बताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात की जानकारी सुबह गोल्ड शाखा के सिक्योरिटी गार्ड के पहुंचने पर मिली। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।

    दरवाजा तोड़कर घुसे चोर

    प्राथमिक जानकारी के मुताबिक चोर गोल्ड लोन शाखा के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और लाकर तक पहुंचने में कामयाब हो गए।

    सिक्योरिटी इंचार्ज सतबीर सिंह जांगड़ा ने बताया कि सुबह जब सिक्योरिटी गार्ड शिवा ड्यूटी पर पहुंचा तो उसने देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। उसने तत्काल इस बात की सूचना ब्रांच के सीनियर मैनेजर प्रयास खत्री को दी।

    शाखा में 400 लोगों को रखा था सोना

    इसके बाद पुलिस, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और क्राइम जांच टीम मौके पर पहुंची। शाखा में कुल पांच स्टाफ सदस्य हैं। जिनमें दो मैनेजर, एक गार्ड और दो कर्मचारी शामिल हैं। शाखा 2019 से यहां पर संचालित हो रही है।

    इसमें 400 के करीब लोगों का सोना रखा हुआ बताया गया है। पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि फिलहाल फोरेंसिक टीम ने कुछ साक्ष्य एकत्रित किए हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद पूरे मामले के बारे में पता चलेगा।