Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सिधनवा को हरा लोहारू बना विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Dec 2020 05:01 AM (IST)

    संवाद सूत्र ढिगावा मंडी गोठड़ा गांव में पिछले तीन दिन से आयोजित हो रही तीन दिवसीय क्रिके

    Hero Image
    तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सिधनवा को हरा लोहारू बना विजेता

    संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी:

    गोठड़ा गांव में पिछले तीन दिन से आयोजित हो रही तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में विजेता लोहारू और उपविजेता सिधनवा की टीमों को नकद पुरस्कार के साथ क्रिकेट ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में गोठड़ा गांव समेत उसके आसपास के गांवों से आई हुई। 23 टीमों ने इस ट्राफी में भाग लिया। खेल मैदान में विजेता टीम को नकद और ट्राफी और उपविजेता टीम को नकद राशि और ट्राफी प्रदान की गई। इस क्रिकेट ट्राफी का आयोजन गांव की कमेटी द्वारा करवाया गया। समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व बीईओ करण सिंह श्योराण ने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में भी करियर की असीम संभावनाएं हैं। क्षेत्र के खिलाड़ियों ने देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आज लोग काफी जागरूक हो गए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में भी फुटबॉल, क्रिकेट, तीरंदाजी सहित अन्य खेलों का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला लोहारू और सिधनवा के बीच हुआ। सिधनवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 112 रन का लक्ष्य दिया जिसे विजेता टीम में 9.3 ओवर में 7 विकेट खोकर पूरा कर लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक प्रवीण गोठड़ा ने आए हुए सभी खिलाड़ियों और मुख्य अतिथियों का आभार प्रकट किया। समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व बीईओ करण सिंह श्योराण ने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना के साथ खेलने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner