लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है बिट्टू मोडासिया
जागरण संवाददाता, भिवानी : भिवानी सीआइए टीम द्वारा बुधवार सायं गांव सेरला के समीप पकड़ा गया ग
जागरण संवाददाता, भिवानी : भिवानी सीआइए टीम द्वारा बुधवार सायं गांव सेरला के समीप पकड़ा गया गैंगस्टर ¨मटू उर्फ बिट्टू मोडासिया लारेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और मोस्टवांटेड संपत नेहरा का करीबी दोस्त है। ¨मटू इनामी बदमाश है और उस पर राजस्थान और हरियाणा में दस मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी। ¨मटू व संपत नेहरा ने राजगढ़ कोर्ट में घुसकर इनामी बदमाश अजय जैतपुर पर सरेआम 25 फायर कर दिए थे, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया था। बृहस्पतिवार को इस बदमाश को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र ¨सह भौरिया ने पत्रकारों को बताया कि ¨मटू एक नामी गैंग का गुर्गा है। उसने गैंगवार दुश्मनी के चलते 17 जनवरी 2018 को राजस्थान में राजगढ़ कोर्ट के अंदर अजय जैतपुर की हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि ¨मटू राजस्थान पुलिस का इनामी बदमाश है। ¨मटू ने संपत नेहरा व अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। संपत नेहरा के लारेंस बिश्नोई गैंग के साथ संबंध हैं। मिंटू के पास से एक गाड़ी स्कोरपियो, दो नाली डोगा बंदूक, 12 बोर एक देशी कट्टा व 315 बोर का एक देशी कट्टा तथा तीन ¨जदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को गांव सेरला के पास पेट्रो¨लग के दौरान सीआइए की टीम ने उक्त गाड़ी को रुकवाया तो गैंगस्टर ¨मटू गाड़ी छोड़कर भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। उक्त आरोपी पर लगभग दस मामले राजस्थान व हरियाणा में दर्ज हैं। पुलिस द्वारा ¨मटू से पूछताछ जारी है।
-----------------------------
मैं नहीं मारता तो अजय जैतपुर मुझे मार देता : ¨मटू
पुलिस अधिकारियों ने ¨मटू को पत्रकारों के समक्ष पेश किया और उससे पूछा गया कि उसने अजय जैतपुर की हत्या क्यों की। इस पर उसने जवाब दिया कि उसे मैं नहीं मारता तो वह मुझे मार देता।
---------------------
ये भी किए खुलासे
¨मटू उर्फ बिट्टू ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि 2012 में अनिल ढाणी केहर, राजेन्द्र उर्फ हाथी नगला, नवीन काकड़ोली, रिसाल हमीनपुर, वीरेन्द्र खारड़ा मुकेश पिलानी, वीरेन्द्र उर्फ इल्लू पिलानी ने मिलकर पिलानी में विनोद भाट थिरपाली व शेर¨सह कादमा का डबल मर्डर किया था। हत्या करने का कारण ¨मटू ने बताया कि उक्त लोग उनके गैंग के खिलाफ गवाह को उकसा रहे थे। ¨मटू ने 2016 में प्रवीण ढाणी केहर के साथ मिलकर सुनील रामपुरा (राजस्थान) पर गोली चलाई। इस मामले में वह जमानत पर आया हुआ है।
---------------------------------
ये मुकदमे दर्ज हैं ¨मटू उर्फ ¨बटू के खिलाफ
थाना तिथि मुकदमा नंबर धारा
1. बहल 15 मई 14, 68 25,54, 59, आर्म्ज एक्ट
2. बहल 12 दिसंबर15 213 25,54, 59, आर्म्ज एक्ट
3. बहल 27 अगस्त 14, 125, 25,54, 59, आर्म्ज एक्ट
4. बहल-14 अक्टूबर15, 183 , 147,148,149,452, 323, 506 आईपीसी
5.भालेरी(रा.) 24 जुलाई 16, 95, 307, 382, 447, 147, 148, 149 आईपीसी
6. भालेरी, 24 अगस्त 16, 96, 307, 332, 353,147,148, 149
7. बहल, 3 दिसंबर 17 161, 147,148, 149,323, 307,365 आईपीसी
8 हमीरवास, 8 जनवरी 2012, 3 302,147, 148, 149,120 बी
9. राजगढ़ 17 जनवरी 2018, 23, 302, 307,
10. राजगढ़ 8 जनवरी, 9, धारा 19, 49, 54 एक्साइज एक्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।