'मैं खुद भुक्तभोगी हूं, 2004 में सांठगांठ कर मुझे हराया था', किरण चौधरी का हुड्डा पर हमला; लगाया गंभीर आरोप
राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा पर चौटाला से सांठगांठ कर 2004 में उन्हें एक वोट से हराने का आरोप लगाया। उन्होंने कार्तिकेय शर्मा के बयान पर हुड्डा और उनके बेटे दीपेन्द्र पर तीखे हमले किए जिसमें हरियाणा को बेचने और कांग्रेस को ब्लैक करने के आरोप शामिल थे। चौधरी ने 2016 के स्याही कांड की याद दिलाते हुए हुड्डा बाप-बेटा को षड्यंत्र का मास्टर बताया।

जागरण संवाददाता, भिवानी। राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने कहा कि 2004 में मुझे भूपेंद्र हुड्डा ने चौटाला से सांठगांठ कर एक वोट से हराया गया था। तब छह निर्दलीय विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया था।
उसको लेकर मैंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली, पर आज तक उस एक वोट का पता नहीं चला, जिसकी वजह से मैं हारी थी। राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने कार्तिकेय शर्मा के बयान पर कहा कि राज्यसभा चुनाव की वोटिंग गोपनीय होती है।
राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा के बयान व उसे ट्वीट करने पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व उनके पिता भूपेन्द्र हुड्डा पर तीखे शब्द वार किए। किरण ने हुड्डा पर हरियाणा को बेचने, कांग्रेस को ब्लैक करने के साथ 2016 के स्याही कांड की घटना को ताजा कर दिया है।
बता दें कि तीन साल पहले निर्दलीय के तौर पर राज्यसभा सदस्य चुने गए कार्तिकेय शर्मा ने सोशल मीडिया पर बयान दिया था कि उस समय के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई व किरण चौधरी ने उनको वोट दिया था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने ये बात कांग्रेस नेता अजय माकन के कहे अनुसार कही थी।
किरण ने कार्तिकेय को सुबूत देने के साथ हुड्डा बाप-बेटा पर भी तीखी टिप्पणी की। किरण ने स्याही कांड की याद दिलाते हुए कहा कि ये हुड्डा बापू-बेटा षड्यंत्र के मास्टर हैं।
किरण ने कहा कि किसी को पता नहीं कि स्याही कांड में कितने वोट बली चढ़े थे। कार्तिकेय के बयान को दीपेन्द्र द्वारा ट्वीट करने पर कहा कि शर्म करो, डूब मरो। ये सत्यमेव की बात करते हैं, जिन्होंने सारा हरियाणा नाप (बेच) डाला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।