Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार की समृद्धि और खुशहाली में मील का पत्थर साबित होगा परिवार पहचान पत्र: जेपी दलाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 Aug 2020 07:35 AM (IST)

    जागरण संवाददाता भिवानी प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि पि

    परिवार की समृद्धि और खुशहाली में मील का पत्थर साबित होगा परिवार पहचान पत्र: जेपी दलाल

    जागरण संवाददाता, भिवानी : प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र परिवार को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे। यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को इस परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जाएगा।इससे नागरिकों को पात्रता के हिसाब से योजनाओं का लाभ स्वत: ही मिल जाएगा। परिवार की समृद्धि पर प्रदेश की तरक्की निर्भर करती है। दलाल मंगलवार को स्थानीय डीआरडीए सभागार में परिवार पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम में अपना संदेश दे रहे थे। उन्होंने इस दौरान शारीरिक दूरी की पालना करते हुए 20 नागरिकों को परिवार पहचान पत्र भेंट किए। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला में परिवार पहचानपत्र पर काम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संदेश में कहा कि सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सात सितंबर से शेष बचे कार्ड बांटने का कार्य शुरू किया जाएगा।

    ----------

    कृषि मंत्री ने भेंट किए परिवार पहचान पत्र

    कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने जाटू लोहारी से लाली देवी, मनोज देवी इंदीवाली, मनीषा प्रेम नगर, शकुंतला खरक कलां, सुनीता सिरसी, अनारो देवी कुंगड़, सुनेखा खरक कलां, नरेश शर्मा तिगड़ाना, मुकेश शर्मा घुसकानी, पृथ्वी सिंह भिवानी, बिमला देवराला, ममता खरक कलां, प्रेम देवी खरक कलां, पवन कुमार सूरपुरा कलां, संतोष देवी, राजवंती खरक कलां और मंजू देवी बहल को परिवार पहचान पत्र भेंट किए। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति, योजना अधिकारी भागीरथ, महंत चरणदास, रविद्र मंढोली, संजय राड़,, सुनील थेबड़, गजानंद अग्रवाल सहित अनेक अधिकारी व पहचान पत्र धारक मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner