हरियाणा: पहले लव मैरिज, फिर दहेज न मिलने पर साजिश और बाद में हत्या, परिवार के नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Bhiwani Crime News ढिगावा कस्बे में जेई ने झगड़े में सिर में चोट मारकर पत्नी की हत्या कर दी। मृतका के पिता गांव बागनवाला निवासी वजीर सिंह ने बेटी प्रवीन के पति लोहारू निवासी जेई लोकेश जोशी सास व ससुर तीन ननद व तीन ननदोई सहित नौ लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या व साजिश का केस दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

संवाद सूत्र, लोहारू/ढिगावा मंडी। ढिगावा कस्बे में जेई ने झगड़े में सिर में चोट मारकर पत्नी की हत्या कर दी। मृतका के पिता गांव बागनवाला निवासी वजीर सिंह ने बेटी प्रवीन के पति लोहारू निवासी जेई लोकेश जोशी।
नौ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या व साजिश का केस दर्ज
सास व ससुर, तीन ननद व तीन ननदोई सहित नौ लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या व साजिश का केस दर्ज किया है।लोकेश जोशी जनस्वास्थ्य विभाग में जेई के पद पर कार्यरत है। मई 2023 में लोकेश ने प्रवीन के साथ प्रेम विवाह किया था।
सोमवार रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा
वह अपनी पत्नी के साथ ढ़िगावा कस्बे में बाढड़ा रोड पर किराये के मकान में रह रहा था। सोमवार रात को दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया।
पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर की जांच
इस दौरान प्रवीन के सिर में चोट लगी। पुलिस को सुबह प्रवीन की हत्या की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल पर जांच की। शव का लोहारू के उप नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम बुधवार को होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।