अंतरराष्ट्रीय शूटर गौरी श्योराण बनीं हरियाणा चुनाव आयोग की यूथ आइकान, युवाओं से अपील बढ़-चढ़कर करें मतदान
चुनावों के लिए लोहारू की गागड़वास गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय शूटर गौरी श्योराण को यूथ आइकॉन बनाया है। 30 को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए इन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयोग ने स्वैच्छिक आधार पर यह जिम्मेदारी दी है इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
मदन श्योराण ढिगावा मंडी। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने चुनावों के लिए लोहारू की गागड़वास गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय शूटर गौरी श्योराण को यूथ आइकॉन बनाया है। 30 को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए इन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयोग ने स्वैच्छिक आधार पर यह जिम्मेदारी दी है, इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शूटर गौरी श्योराण आइएएस अधिकारी जगदीप श्योराण की बेटी हैं और उनके दादा स्वर्गीय चौधरी बहादुर सिंह श्योराण हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज गौरी श्योराण विश्व विश्वविद्यालय चैंपियन, विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप, एशियाई चैंपियनशिप और दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने 35 अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेकर 26 पदक जीते हैं। साथ ही वह 108 राष्ट्रीय और अन्य पदक भी जीत चुकी है।
उन्होंने बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। गौरी श्योराण वर्ष 2018 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार की ब्रांड एंबेसडर हैं। अपनी उपलब्धियों के चलते वह देश की महिला शूटिग टीम में टाप लिस्ट मे हैं। कोरोना महामारी में रिपब्लिक आफ घाना की ओर से भी उन्हें आनलाइन अवार्ड दिया जा चुका है। यह अवार्ड नई दिल्ली में घाना के उच्चायुक्त माइकल एएनएन ओक्वेय एस्क ने आनलाइन दिया था।
युवाओं से की मतदान की अपील
यूथ आइकन गौरी श्योराण ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के लिए युवाओं को आगे लाने का मौका मिलने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। खेल का मैदान हो या चुनाव, खिलाड़ी का योगदान हमेशा अहम होता है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में जाति व धर्म से ऊपर उठकर निष्पक्ष मतदान करने की अपील की है।उनका युवाओं से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें। आप अच्छे प्रतिनिधि चुन सकते हैं। नए और पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता अवश्य आगे आकर मतदान करें।
गौरी श्योराण के नाम है कई उपलब्धियां
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट गौरी श्योराण इससे पहले राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय महिला क्लब की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं। विश्व कप, विश्व चैंपियनशिप से लेकर दक्षिण एशियाई खेलों तक उनके नाम 26 अंतरराष्ट्रीय पदक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।