Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल जूनियर फेडरेशन कप गुजरात में भिवानी की वंशिका घनघस ने स्वर्ण और रजनी ने पोलवाल्ट में जीता रजत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 05:58 PM (IST)

    नेशनल जूनियर एथलेटिक्स फेडरेशन कप में हरियाणा राज्य के खिलाडि ...और पढ़ें

    Hero Image
    नेशनल जूनियर फेडरेशन कप गुजरात में भिवानी की वंशिका घनघस ने स्वर्ण और रजनी ने पोलवाल्ट में जीता रजत

    जागरण संवाददाता, भिवानी : नेशनल जूनियर एथलेटिक्स फेडरेशन कप में हरियाणा राज्य के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन तक चार स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया है।

    फेडरेशन कप का आयोजन का आयोजन दो से 4 जून तक छोटू भाई पुरानी स्पो‌र्ट्स काम्प्लैक्स नाडियाद (गुजरात) में किया जा रहा है। इसमें हरियाणा के दल में 35 लड़की और 77 लड़कों सहित 112 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि शाट पुट इवेंट में संयम (रोहतक) ने 19 मीटर 42 सेंटीमीटर की थ्रो कर स्वर्ण पदक, सावन ( भिवानी ) ने 18 मीटर 54 सेंटीमीटर थ्रो कर रजत पदक जीतकर दोनों शाट पुट थ्रोअरों ने व‌र्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया। व‌र्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालिफाई डिस्टेंस 18 मीटर 20 सेंटीमीटर था। कुणाल कौशिक चरखी दादरी ने 17 मीटर 96 सेंटीमीटर शाट पुट फेंककर कांस्य पदक प्राप्त किया। पोलवाल्ट इवेंट में वंशिका घनघस और रजनी भिवानी ने तीन मीटर 40 सेंटीमीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

    एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ ने बताया लड़कों के वर्ग में तनुज कुमार भिवानी ने चार मीटर 50 सेंटीमीटर ऊंची छलांग लगाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। तमन्ना जींद ने 100 मीटर दौड़ में 12 सेकेंड 18 माइक्रोन का समय देकर कांस्य पदक जीता। दीपक रोहिल्ला सोनीपत ने 400 मीटर में 48 सेकेंड 39 माइक्रोन का समय दिया और रजत पदक अपने नाम किया। गगन सिंह पंचकुला ने 5000 मीटर दौड़ में 14 मिनट 44 सेकेंड 92 माइक्रोन का समय देकर हरियाणा राज्य को पहला स्वर्ण पदक देने का कार्य किया और लड़की वर्ग में ज्योति ने 17 मिनट 39 सेकेंड 13 माइक्रोन का समय देकर कांस्य पदक प्राप्त कर एथलेटिक्स हरियाणा को प्रतियोगिता का दूसरा पदक दिया। एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला, कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान सिंह भादू , महासचिव राजकुमार मिटान और मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड ने हरियाणा टीम के खिलाड़ियों को अच्छा खेल प्रदर्शन करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।