Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में मुख्य क्रांतिकारी चौक पर युवाओं ने किया रोष प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 01:21 AM (IST)

    केंद्र सरकार द्वारा आर्मी की भर्ती में अग्निपथ योजना लागू करने के फैसले से क्षुब्ध युवाओं ने बाढड़ा कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर रोष प्रदर्शन किया। खाप श्योराण पूर्व सैनिक किसान प्रतिनिधि व युवाओं के समूह ने लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क मार्ग जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे एसडीएम व डीएसपी ने उग्र प्रदर्शनकारियों को समझाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। उन्होंने युवाओं का राष्ट्रपति व रक्षा मंत्री के नाम लिखित ज्ञापन लिया। कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर पूर्व सैनिक संघ संयोजक कप्तान भीम सिंह द्वारका की अध्यक्षता में रोष मार्च में प्रधान बिजेंद्र बेरला ने कहा कि केंद्र सरकार हर छह माह में ऐसा फैसला लेती है जिससे जनता के समक्ष समस्याएं आती हैं।

    Hero Image
    सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में मुख्य क्रांतिकारी चौक पर युवाओं ने किया रोष प्रदर्शन

    संवाद सहयोगी, बाढड़ा : केंद्र सरकार द्वारा आर्मी की भर्ती में अग्निपथ योजना लागू करने के फैसले से क्षुब्ध युवाओं ने बाढड़ा कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर रोष प्रदर्शन किया। खाप श्योराण, पूर्व सैनिक, किसान प्रतिनिधि व युवाओं के समूह ने लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क मार्ग जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे एसडीएम व डीएसपी ने उग्र प्रदर्शनकारियों को समझाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। उन्होंने युवाओं का राष्ट्रपति व रक्षा मंत्री के नाम लिखित ज्ञापन लिया। कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर पूर्व सैनिक संघ संयोजक कप्तान भीम सिंह द्वारका की अध्यक्षता में रोष मार्च में प्रधान बिजेंद्र बेरला ने कहा कि केंद्र सरकार हर छह माह में ऐसा फैसला लेती है जिससे जनता के समक्ष समस्याएं आती हैं। कभी नोटबंदी, कभी कृषि कानून, कभी अग्निपथ भर्ती के नाम पर किसान व नौजवान को परेशान करती है। किसी भी राष्ट्र की सेना ही उसकी सजग प्रहरी होती है। लेकिन देश का दुर्भाग्य है कि वह भी अनुभवहीनता की भेंट चढ़ गई है। देश में पहले ही तीन साल से आर्मी, नेवी व वायुसेना की भर्तियां बंद है और अब सरकार ने नई भर्ती में मात्र चार वर्ष का पैटर्न लागू कर देश में बेरोजगारों के भविष्य को धूमिल करने का काम किया है। प्रदेश के सीएम कह रहे हैं कि इस तरह के युवाओं में प्रदेश की भर्तियों में वरीयता मिलेगी लेकिन उनको पता होना चाहिए कि देश में सबसे अधिक बेरोजगारी हरियाणा प्रदेश में ही है। युवाओं को स्थाई रोजगार की आवश्यकता है। भाजपा सरकार अभी तक साठ फीसद जवानों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं दे पाई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि 24 घंटे में यह फैसला वापस नहीं लिया तो क्षेत्र के युवा लामबंद होकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। एसडीएम डा. संजय कुमार व डीएसपी देशराज ने मुख्य क्रांतिकारी चौक पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाया और जाम खुलवाया। इस दौरान प्रेरक संघ प्रदेशाध्यक्ष मा. विनोद मांढी, ब्राह्मण नेता सीताराम शर्मा, जाट महासभा जिलाध्यक्ष राजकुमार हड़ौदी, सूबे सिंह काकड़ौली, पूर्व चेयरमैन संदीप बाढड़ा, राजेश गोपी, वेदप्रकाश उमरवास इत्यादि भी मौजूद रहे। बढ़ रहा है युवाओं का रोष

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती के विरोध में कार्यक्रम पूर्व सैनिकों द्वारा मंडी परिसर में तय किया गया था। लेकिन युवाओं की संख्या बढ़ने से वे बेकाबू होकर मुख्य क्रांतिकारी चौक पर पहुंच गए जहां उन्होंने दो घंटे तक जमकर बवाल मचाया। उनको समझाने के लिए खाप नेताओं व पूर्व सैनिकों की बात भी उन्होंने मानने से इंकार कर दी। लेकिन बुजुर्गों ने उनको अनुशासन में रहने की नसीहत दी तो आंदोलन में जुटे मुकेश कुमार, आशु, साहिल कुमार, अंकित कुमार, सोनू, रविद्र कुमार, विशाल इत्यादि ने बताया कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसलिए वह किसी सूरत में शांत नहीं रहेंगे। मुख्य चौक जाम होने से दिल्ली पिलानी व हिसार नारनौल के वाहन जाम में फंस गए। युवाओं के गुस्से को देखते हुए एसडीएम डा. संजय कुमार स्वयं वहां पहुंचे और युवाओं से ज्ञापन लिया। पूर्व सैनिकों व सुरक्षा से खिलवाड़

    पूर्व सैनिक संघ संयोजक कप्तान भीम सिंह द्वारका व सूबे सिंह काकड़ौली ने कहा कि सरकार ना तो पूर्व जवानों की हितैषी है और ना ही युवाओं के हितों के लिए सजग। चार साल तक एक सैनिक सेना के युद्ध संबंधी प्रशिक्षण व देश की भौगोलिक हालातों तक को नहीं समझ पाता तो देश का सुरक्षा तंत्र मजबूत कैसे होगा। उन्होंने बताया कि देश की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही सेना में अग्निपथ जैसी भर्ती योजना लागू करना अनुचित फैसला है। इससे देश के युवाओं की राष्ट्र हित की भावना को ठेस पहुंची है।-------

    पवन शर्मा