अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में जिला व राज्य स्तर पर श्रीमतीदुर्गा देवी हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी
जागरण संवाददाता भिवानी माउटेंन स्कूल्ज आर्गेनाइजेशन द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंग्रेजी
जागरण संवाददाता, भिवानी :
माउटेंन स्कूल्ज आर्गेनाइजेशन द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंग्रेजी राज्य सुलेख प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्यभर से विभिन्न जिलों के स्कूलों से 4300 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें श्रीमतीदुर्गा देवी हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। इस आश्य की जानकारी माउटेंन स्कूल्ज आर्गेनाइजेशन के संस्थापक घनश्याम शर्मा ने दी। जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका संस्था द्वारा एक कमेटी गठित की गई थी। इसकी अध्यक्षता वात्साल्य स्कूल के प्राचार्य बंसत शर्मा ने की।
उन्होंने कहा कि जिला व राज्य स्तर पर चार-चार ग्रुप बनाए गए थे। अंग्रेजी राज्य स्तर पर ग्रुप ए में प्रिया वैश्य मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल भिवानी प्रथम, विजय सरस्वती शिक्षा निकेतन भिवानी द्वितीय, मोनिका गर्व. गर्ल्ज सीनियर सेकंडरी स्कूल तृतीय, मुस्कान सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल चतुर्थ, रेनू इंडियन हाई स्कूल पंचम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी में प्रेरणा श्रीमतीदुर्गा देवी हाई स्कूल भिवानी प्रथम, इसी स्कूल के रजनीकांत द्वितीय और अंकुश तृतीय, शालू विकास हाई स्कूल राजगढ़ चतुर्थ, कशीश जुगलाल सीनियर सै. स्कूल भिवानी पंचम स्थान पर रहे।
ग्रुप सी में रीतिक श्रीमतीदुर्गा देवी हाई स्कूल प्रथम, पल्लवी सरस्वती शिक्षा निकेतन द्वितीय, प्रिया श्रीमतीदुर्गा देवी हाई स्कूल तृतीय, दीपिका विकास हाई स्कूल राजगढ़ चतुर्थ, अर्चना आदर्श हाई स्कूल चांग पंचम रहे। ग्रुप डी में हिमांशी आदर्श सीनियर सै. स्कूल कैरू प्रथम, अर्चना श्रीमतीदुर्गा देवी हाई स्कूल द्वितीय, योगीता सरस्वती शिक्षा निकेतन तृतीय, निशू नवचेतना सीनियर सेकंडरी स्कूल बाढड़ा चतुर्थ, कनिका महाराणा प्रताप सीनियर सै. स्कूल बौंद पंचम रहे।
इसी प्रकार जिला स्तर पर हुई अंग्रेजी प्रतियोगिता में ग्रुप ए में आरती श्रीमती दुर्गा देवी हाई स्कूल प्रथम, कुसुम श्रीमतीदुर्गा देवी हाई स्कूल द्वितीय, निधि गर्व. गर्ल्ज सी. सै. स्कूल तृतीय, नितिका सर्व पल्ली राधा कृष्णन सी. सै. स्कूल चतुर्थ, रेनू इंडियन हाई स्कूल पंचम रहे। ग्रुप बी में गुंजन श्रीमतीदुर्गा देवी हाई स्कूल प्रथम, इसी स्कूल की भारती द्वितीय और साक्षी तृतीय, मीनाक्षी विकास हाई स्कूल राजगढ़ चतुर्थ, हर्षित जुगलाल सीनियर. सै. स्कूल पंचम रहा।
ग्रुप सी में खुशी सरस्वती शिक्षा निकेतन प्रथम, सचिन एस एल इंटरनेशनल स्कूल जुई द्वितीय, सोनू आदर्श कॉन्वेंट सीनियर सै. स्कूल कैरू तृतीय, दीपिका विकास हाई स्कूल राजगढ़ चतुर्थ, अर्चना आदर्श हाई स्कूल चांग पंचम रहा। ग्रुप डी में राशि वात्सालय स्कूल भिवानी प्रथम, देवार्थ सरस्वती शिक्षा निकेतन हाई स्कूल द्वितीय, अनुष्का वात्सालय स्कूल तृतीय, ज्योति गर्व. प्राइमरी स्कूल गुरूग्राम चतुर्थ, मुस्कान सर छोटूराम हाई स्कूल बवानीखेड़ा पंचम रहे। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को टिबड़ेवाल सभागार में 8 फरवरी को सम्मानित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।