सीबीएलयू में प्रेमनगर के विद्यार्थियों को प्रत्येक कोर्स में मिलेगा एक-एक सीट पर स्पेशल दाखिला
फोटो 06 बीड्ब्ल्यूएन 19 जागरण संवाददाता भिवानी चौ. बंसीलाल ने स्पेशल पहल की है। गांव प्रेम
फोटो 06 बीड्ब्ल्यूएन 19 जागरण संवाददाता, भिवानी:
चौ. बंसीलाल ने स्पेशल पहल की है। गांव प्रेमनगर में विश्वविद्यालय की इमारत निर्माण का काम चल रहा है। इसलिए गांव के विद्यार्थियों को नियमित दाखिलों के अलावा 18 कोर्स के प्रत्येक कोर्स में एक-एक सीट पर दाखिला होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने यह घोषणा की है। उन्होंने यह घोषणा शुक्रवार को ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के समक्ष विश्वविद्यालय के सभा कक्ष में की। उन्होंने कहा कि चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय का यह प्रयास है कि शिक्षा के माध्यम से सामाजिक समस्याओं का समाधान निकले। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का गांव प्रेमनगर के साथ भावनात्मक लगाव है। प्रेमनगर का टैलेंट इस पहल के बाद निखर कर आएगा और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूएगा।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा 16 नवंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दाखिले का नोटिफिकेशन उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीणों के लिए कौशल विकास,कृषि विकास, औद्योगिक विकास के लिए प्रशिक्षण एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय रोजगारपरक, गुणवत्तापूर्ण, संस्कारी शिक्षा के लिए कृत संकल्पित है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.जितेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा का देश के विकास में बड़ा योगदान है। यहां के विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर जीवन में सफलता हासिल कर बड़े बड़े पदों पर पंहुचकर इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों ने कुलपति प्रो.आरके मित्तल, कुलसचिव डॉ जितेन्द्र भारद्वाज, डीन शैक्षणिक प्रो.राधेश्याम को सम्मानित कर गांव की ओर से आभार प्रकट किया।
सरपंच प्रतिनिधि नरसिंह ने कहा कि हमारे गांव में विश्वविद्यालय बनने से सबके साथ गांव को भी बहुत फायदा होगा। गांव के बच्चों के लिए विश्वविद्यालय में सराहनीय कदम उठाया है। गांव के बच्चों को प्रत्येक कोर्स में जो एक-एक सीट दी है वह गांव के बच्चों के भविष्य के लिए बहुत ही कारगार साबित होगा। गांव के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय कुलपति समेत पूरे विश्वविद्यालय का आभार जताया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि नरसिंह, पूर्व प्राचार्य राजकुमार, पूर्व सहायक राजेन्द्र, हॉकी कोच राजकुमार, अशोक, प्रवेश और प्रवीन उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।