भिवानी का हूं, जरा मेरा ध्यान रखना : धनखड़
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने दावा किया है

जागरण संवाददाता, भिवानी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने दावा किया है कि वह भिवानी के हैं। सभी को उनका ध्यान रखना है। निकाय चुनाव जल्द घोषित होंगे और करीब एक माह में खत्म हो जाएंगे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता के साथ मिलकर चलें। भाजपा प्रदेश में तीसरी बार भी चुनाव जीतकर जनता की सेवा करेगी। भाजपा निकाय चुनाव की तैयारी भी कर चुकी है। वह शनिवार को पंचायत भवन में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन व शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की तरफ तैयारियां चल रही है। बूथ लेवल पर प्रभारी नियुक्त कर दिए गए है। चुनाव में उनकी पार्टी की जीत होगी। धनखड़ ने खुद को भिवानी का बताते हुए यहां से जोड़ दिया।
धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने पर 26 मई को एक दिन का महाअभियान चलाया जाएगा। इसमें प्रत्येक बूथ पर 100 परिवारों से संपर्क साधा जाएगा। भाजपा द्वारा लागू की गई योजनाओं की पत्रिका उन तक पहुंचाई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे अपने बूथ को मजबूत करें, ताकि एक बार फिर से भाजपा को जीत दिलवाई जा सकें। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि चुनाव की ²ष्टि के मद्देनजर 27 व 28 मई को हिसार में प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिग आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्यकर्ताओं को चुनाव के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। धनखड़ ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों ने पिछले आठ वर्षो के दौरान सर्वाधिक रोजगार देने का कार्य किया है। भाजपा ने ना सिर्फ योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी, बल्कि उन्हें स्वरोजगार की ओर बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया, जिससे लोग स्वरोजगार अपनाकर एक नौकरी से ज्यादा कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्किल इंडिया के तहत ट्रेनिग, अंत्योदय मेले लगाने के साथ पूंजी तक भी उपलब्ध करवाने की योजनाएं लागू की है, जिसका फायदा जमीनी स्तर तक लोगों को मिला है। धनखड़ ने युवाओं से आह्वान किया कि युवा सिर्फ सरकारी नौकरी की तलाश में ना रहे, क्योंकि सरकारी नौकरी की एक सीमा होती है, लेकिन स्वरोजगार अपनाकर युवा स्वयं तथा प्रदेश की तरक्की में भी योगदान दे सकते हैं। बैठक के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में 22 जगह पर चाय के साथ कार्यकर्ताओं से मिले।
कार्यक्रम के दौरालन सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नए आयाम स्थापित कर रहा है। समाज में बैठे अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि आगामी नगर परिषद चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह, विधायक बिशंबर वाल्मीकि, जिला प्रभारी मनीष मित्तल, युवा आयोग चेयरमैन मुकेश गौड़, नगर निगम हिसार मेयर गौतम सरदाना, जवाहर सैनी, पूर्व विधायक शशि परमार, वीरेंद्र कौशिक, विनोद चावला, मीना परमार, हर्षवर्धन मान, ओमबीर सिंह, इंद्र तिगडानिया, मोक्ष कक्कड़, राजबाला श्योरान, रोहताश चौहान, जोगेंद्र सरोहा, सज्जन, धीरज सैनी, राजेश शर्मा बंटी, बिशंबर अरोड़ा, शिवराज बागड़ी, अंकुर कौशिक, संजय तंवर आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।