गांव तालु में चलाया बागवानी जागरूकता अभियान
जिला बागवानी अधिकारी देवी लाल की अध्यक्षता में किसानों को बागवानी के ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बवनीखेड़ा : जिला बागवानी अधिकारी देवी लाल की अध्यक्षता में किसानों को बागवानी के प्रति जागरूक करने के लिए गांव तालु में वीरवार को एक जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक बाग लगाने, सब्जी लगाने, मशरूम की खेती व पोलीनेट लगाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि धान की खेती में पानी की खपत काफी ज्यादा होती है। हमारे इलाके में पानी की उपलब्धता इतनी नहीं है। इसलिए यदि कोई किसान धान की खेती करने की बजाय बाग लगाता है तो हरियाणा सरकार ऐसे किसान को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से अनुदान देगी। इसके साथ-साथ अनुसूचित जाति से संबंधित किसान सब्जी व मशरूम की खेती करता है या बाग लगता है अथवा पोली नेट लगता है, तो सरकार द्वारा 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी।
जिला बागवानी अधिकारी देवी लाल ने किसानों को विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाग की खेती के दौरान किसान बाग के बीच की जगह पर सब्जियां आदि लगाकर अपनी आय को दोगुणी कर सकता है। जागरूकता अभियान के दौरान जिला बागवानी अधिकारी ने किसानों से धान की खेती के स्थान पर अधिक से अधिक बाग लगाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान धान की खेती करने की बजाय बाग लगाता है तो हरियाणा सरकार ऐसे किसान को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से अनुदान देगी। इसके साथ-साथ अनुसूचित जाति से संबंधित किसानों सब्जी व मशरूम की खेती करता है या बाग अथवा पोली नेट लगता है तो सरकार द्वारा 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि हाईब्रिड सब्जियों, मुधमक्खी पालन, मशरूम की खेती, बागवानी में मशीनीकरण, पोस्ट हार्वेस्टिग मैनेजमेंट आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एचडीओ बिजेन्द्र कुमार, सुपरवाईजर पुष्पेन्द्र सहित अनेक किसान मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।