Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    500-500 के नकली नोट देकर पंप से डलवाता था पेट्रोल, एक गलती और खुल गई पोल

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:33 PM (IST)

    चरखी दादरी पुलिस ने पेट्रोल पंप पर नकली नोट देने के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पंप मालिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक लड़का नकली नोट देकर पेट्रोल भरवाता था। जांच में पता चला कि नकली नोटों का स्रोत फतेहाबाद का एक व्यक्ति है जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    नकली नोट देकर पंप से डलवाया था पेट्रोल, पुलिस ने चौथे आरोपित को किया गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। पुलिस ने पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर नकली नोट देने के मामले में चौथे आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आठ अगस्त को थाना बौंद कलां में सूचना प्राप्त हुई कि गांव सांवड बस अड्डे के समीप पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति ने पेट्रोल डलवाकर नकली नोट देने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसआई मुकेश पुलिस कर्मचारियों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे। जहां पेट्रोल पंप मालिक मंजीत सिंह ने एएसआई मुकेश को 500-500 रुपये के पांच नकली नोट व एक लिखित शिकायत दी। पंप मालिक ने शिकायत में बताया कि उसके पेट्रोल पंप पर एक लड़का मोटरसाइकिल लेकर कई दिनों से 500 रुपये देकर 100 रुपये का पेट्रोल मोटरसाइकिल में डलवाने आता था।

    जब सेल्स मैन उसके पास रुपये जमा कराते थे तो उनमें से कुछ नोट नकली मिलते। शक होने पर उन नोटों को लेकर एसबीआई बैंक दादरी में चैक कराने गया तो बैंक कर्मचारी ने पांच नोट 500-500 के नकली बताए।

    फिर वही लड़का अपनी मोटरसाइकिल लेकर पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने आया तो सेल्समैन ने उसको पहचान लिया। जब उसको पकड़ने लगे तो वह लड़का मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। उस लड़के के बारे में पता किया तो वह गांव सांवड़ निवासी अश्वनी निकला।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। 10 अगस्त को आरोपित अश्वनी उर्फ ईशु निवासी सांवड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से 500-500 रुपये के दो नकली नोट बरामद हुए। जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। पूछताछ में आरोपित अश्वनी ने पुलिस को बताया कि उसने 15 हजार के नकली नोट आशीष उर्फ आशु निवासी सावड़ से पांच हजार रुपये में खरीदे थे।

    पुलिस ने आरोपित आशीष उर्फ आशु को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आशीष ने पुलिस को बताया कि उसने नकली नोट भूपेंद्र उर्फ मोटा निवासी सांतौर से खरीदे थे। पुलिस ने आरोपित भूपेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया। आरोपित से 500-500 रुपये के 94 नोट बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित भूपेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने फतेहाबाद निवासी युवक से एक लाख रुपये में दो लाख रुपये के नकली नोट खरीदे थे।

    बुधवार को एएसआई मुकेश थाना बौंद कलां ने आरोपित जसविंद्र उर्फ जस्सी निवासी गुरुनानक कॉलोनी, फतेहाबाद हाल टिकली, गुरुग्राम को गिरफ्तार किया। पूछताछ के लिए आरोपित को पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।