Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEH Practical Exam 2024: हरियाणा बोर्ड की 19 से 23 फरवरी तक होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम, समय कर लीजिए नोट

    By Shiv Kumar Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 13 Feb 2024 05:24 PM (IST)

    HBSE Practical Exam 2023 Dates and Time हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से संचालित करवाई जाने वाली 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च- ...और पढ़ें

    Hero Image
    BSEH Practical Exam 2024: हरियाणा बोर्ड की 19 से 23 फरवरी तक होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भिवानी।Haryana Board Practical Exam 2024 dates हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित करवाई जाने वाली 10वीं एवं 12वीं वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 हेतु अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 19 से 23 फरवरी के बीच

    बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि 10वीं/12वीं (शैक्षिक) अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 19 से 23 फरवरी, 2024 प्रात: 09:00 बजे से सांय 02:00 बजे तक संचालित करवाई जानी हैं।

    बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 12वीं के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करके करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 10वीं व 12वीं (शैक्षिक) नियमित के शेष विषयों के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा संबंधित विद्यालयों में कार्यरत उन प्राध्यापकों/अध्यापकों द्वारा ली जाएगी

    यह भी पढ़ें: हरियाणा: विधायक गोपाल कांडा ने बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात, फिर कही ये बात

    परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य के लिए ऑब्जर्वरों की होंगी नियुक्तियां

    जो उस विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 12वीं नियमित के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य हेतु ऑब्जर्वरों की नियुक्तियां की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए नियुक्त ऑब्जर्वरों व परीक्षकों को बोर्ड द्वारा उनकी ड्यूटी की सूचना एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी।

    बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर करें अपलोड

    उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालयों के मुखिया परीक्षा ड्यूटी चार्ट, निर्देश-पत्र, परीक्षार्थियों की ग्रुप फोटो व परीक्षा के अंक ऑनलाइन निर्धारित तिथियों में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर स्कूल लॉगिन के माध्यम से अपलोड करें।

    यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: 'दिल्ली जाने की बात समझ से बाहर...' किसान आंदोलन को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान