Move to Jagran APP

पहली बार हावड़ा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को जंक्शन पर ठहरी देख झूम उठे लोग

संवाद सहयोगी, लोहारू : मंगलवार को हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस रेलगाड़ी का स्थानीय जंक्शन पर प्रथ

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Sep 2018 01:32 AM (IST)Updated: Wed, 26 Sep 2018 01:32 AM (IST)
पहली बार हावड़ा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को जंक्शन पर ठहरी देख झूम उठे लोग
पहली बार हावड़ा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को जंक्शन पर ठहरी देख झूम उठे लोग

संवाद सहयोगी, लोहारू : मंगलवार को हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस रेलगाड़ी का स्थानीय जंक्शन पर प्रथम ठहराव होते ही स्टेशन पर मौजूद शहर के लोग झूम उठे। भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर ¨सह ने एडीआरएम एस. चंद्रा, एडीईएन मोहर ¨सह, एसीएम जितेंद्र शर्मा तथा स्थानीय स्टेशन अधीक्षक जेपी गुप्ता सहित रेलवे के अनेक अधिकारियों की मौजूदगी में रेलगाड़ी को प्रथम ठहराव के बाद उसे हरी झंडी दिखाकर जैसलमेर की ओर रवाना किया।

loksabha election banner

सांसद धर्मवीर ¨सह ने कहा कि हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस के लोहारू जंक्शन पर ठहराव की मांग कई वर्षाे पुरानी थी तथा इस रेलगाड़ी के ठहराव से इलाके के सैकड़ों गांवों के रेलयात्रियों को फायदा होगा। केंद्र की भाजपा सरकार ने उत्तर पश्चिमी रेलवे के सुधार के लिए दिए जाने वाले बजट में करीब पांच गुणा इजाफा किया तथा अब यह बजट करीब तीन हजार करोड़ तक पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि लोहारू क्षेत्र अब हावड़ा से जैसलमेर तक सीधा जुड़ गया है तथा इसका व्यापार पर सीधा असर पड़ेगा। इस मौके पर यातायात निरीक्षक सुरेश यादव, सीएमआइ सतपाल ¨सह, जेपी गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश गर्ग, वरुण श्योराण, चेयरमैन नंदलाल मतानी, विजय शेखावत, कमलेश भोड़ूका, राजेश चहड़िया, रामकिशन कुड़ल, चुन्नीलाल स्वामी, महावीर डालमिया, सुंदरलाल जोरसिया, नपा चेयरमैन दौलतराम सौलंकी, वाइस चेयरमैन कमल सैनी, व्यापार मंडल प्रधान धनपत सैनी, सुधीर चांदवास, संजय खंडेलवाल, राजेंद्र गुप्ता, मुकेश जेलर, महीपाल बड़दु, रतनलाल अग्रवाल, मुन्ना मंढोली, पार्षद सोनू व दीपक सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। दिल्ली बीकानेर के लिए शीघ्र शुरू होगी नियमित एक्सप्रेस रेलगाड़ी : सांसद

सांसद धर्मबीर ¨सह ने बताया कि बीकानेर में आयोजित रेलवे की बैठक में संसदीय की रेलवे संबंधी समस्याओं के समाधान के अनेक प्रस्ताव दिए हैं तथा शीघ्र ही लोहारू होते हुए बीकानेर से दिल्ली के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी शुरू होने वाली है। जिससे इलाके के रेलयात्रियों और बेहतर रेल सुविधाएं मिलेंगे। इससे पूर्व सांसद ने शहीद महावीर किसान भवन में नए निर्माण के लिए 21 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा लोकनिर्माण विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने रेलगाड़ी का ठहराव करवाने और बिजली यूनिट के दामों में कटौती करवाने के लिए सांसद सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार प्रकट किया। मार्च 2019 तक पूरा होगा पलसाना से जयपुर तक का रेलवे ट्रैक : एस.चंद्रा

उत्तर पश्चिमी रेलवे के एडीआरएम एस. चंद्रा ने बताया कि हालांकि लोहारू से जयपुर रेलवे ट्रैक पर ¨रगस से जयपुर के बीच ब्राडगेज कनवर्जन का कार्य चल रहा है तथा पलसाना तक रेलवे लाइन बिछाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पलसाना से जयपुर तक का यह कार्य मार्च 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद लोहारू से जयपुर टै्रक पर रेलगाड़ियां दौड़ने लगेंगी। बता दें कि पूर्व में लोहारू से जयपुर के बीच मीटर गेज की करीब सात रेलगाड़ियां चलती थी। एडीआरएम ने कहा कि मार्च 2019 के बाद लोहारू से जयपुर के बीच रेलगाड़ियां चलने की पूरी उम्मीद है। वहीं उन्होंने लोहारू जंक्शन पर सिटी पुल और सूरजगढ़ रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की चल रही चर्चाओं के बारे में विस्तार से बताया। दो घंटा 40 मिनट की देरी से पहुंची रेलगाड़ी

हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस लोहारू जंक्शन पर अपने पहले ही ठहराव के दिन करीब 2 घंटे 40 मिनट की देरी से पहुंची। जेपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को हावड़ा जैसलमेर का यहां आज से प्रथम ठहराव था तथा पहले ही ठहराव के दिन यह 2 घंटे 40 मिनट की देरी से 4 बजकर 30 मिनट पर पहुंची थी। वहीं सांसद धर्मबीर ¨सह ने उसे 4 बजकर 35 मिनट पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जबकि उक्त रेलगाड़ी का लोहारू जंक्शन पर पहुंचने का वास्तविक समय 1 बजकर 51 मिनट है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.