टीचर मनीषा की मौत का कब खुलेगा राज? तीन बार हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अब तक इंतजार; एक्शन में CBI
शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले में 10 दिन बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। मनीषा के भाई ने चिता को मुखाग्नि दी। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि पुलिस ने जांच बंद कर दी है और अब सीबीआइ जांच करेगी। सीबीआइ टीम पुलिस से मीटिंग करेगी और केस के तथ्यों की जानकारी लेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीषा की मौत जहर से होने की पुष्टि हुई है।
जागरण टीम, भिवानी। देशभर में चर्चा का विषय रही शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में 10 दिन बाद वीरवार सुबह करीब आठ बजे गांव ढाणी लक्ष्मण में अंतिम संस्कार हो गया।
मनीषा के छोटे भाई ने चिता को मुखाग्नि दी। हालांकि मनीषा की मौत से जुड़े कई रहस्य अब भी अनसुलझे ही हैं। वीरवार को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने भिवानी में प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने मामले की जांच बंद कर दी है।
आगे की जांच सीबीआइ करेगी। अब तक की सारी जांच और तथ्यों की रिपोर्ट सीबीआइ को हैंडओवर करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से दो जिलों भिवानी और चरखीदादरी में इंटरनेट सेवाओं पर लगाई रोक को हटाते हुए सुविधाएं बहाल कर दी हैं।
सीबीआई टीम आज आएगी भिवानी
पुलिस से मीटिंग मनीषा की मौत मामले की जांच सीबीआइ के पंचकूला मुख्यालय को देने की बात सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार दो सदस्यीय सीबीआइ टीम शुक्रवार को भिवानी आ सकती है। टीम सबसे पहले पुलिस के साथ मीटिंग कर इस केस के तथ्यों के बारे में रिपोर्ट और अन्य डिटेल जुटाएगी।
बता दें कि स्वजन की मांग पर मृतका मनीषा के शव का तीन बार पोस्टमार्टम कराया गया है। इसमें भिवानी के सरकारी अस्पताल और रोहतक पीजीआइ की रिपोर्ट में मनीषा की मौत जहर से होने की पुष्टि करते हुए दुष्कर्म की सभी संभावनाओं से इनकार किया गया है। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) की रिपोर्ट अभी पुलिस को नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि ये रिपोर्ट 24 अगस्त के बाद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।