Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित, इस बार करीब 17 फीसदी पुरुष तो 13 प्रतिशत महिला हुई पास; यहां करें रिजल्ट चेक

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 12:52 PM (IST)

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दो व तीन दिसम्बर को हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023(Haryana HTET 2023 Results Out ) लेवल-एक दो व तीन का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार 16.21 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थी पास हुए तो 12.32 प्रतिशत महिला अभ्यर्थियों के सफलता हाथ लगी है तो वहीं इस बार कुछ ट्रांसजेंडरों ने भी परीक्षा दी है।

    Hero Image
    Haryana Teacher Eligibility Test 2023 Results Out: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दो व तीन दिसम्बर को हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 लेवल-एक, दो व तीन का परीक्षा परिणाम घोषित(Haryana Teacher Eligibility Test 2023 Results Out) कर दिया है। इस बार 16.21 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थी पास हुए तो 12.32 प्रतिशत महिला अभ्यर्थियों के सफलता हाथ लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेवल-एक (पीआरटी) के कुल 21.74 प्रतिशत, लेवल-दो (टीजीटी) के कुल 12.93 प्रतिशत एवं लेवल-तीन (पीजीटी) के कुल 8.89 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। दैनिक जागरण ने 16 दिसंबर के अंक में उक्त परिणाम बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन के लिए बुलाए अभ्यर्थियों और सूत्रों के आधार पर प्रकाशित किया था।

    यहां देखें परिणाम

    सोमवार को बोर्ड चेयरमैन ने वही परिणाम घोषित करते हुए उस पर आधिकारिक मोहर लगाई। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक, जन्म तिथि व मोबाईल नम्बर का उपयोग कर परिणाम देख सकते हैं। परिणाम की घोषणा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि कुल 229223 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए।

    इस बार 32 ट्रांसजेंडरों ने भी दी परीक्षा

    जिनमें 159268 महिलाएं, 69923 पुरुष व 32 ट्रांसजेंडर शामिल हैं, जिनकी कुल पास प्रतिशतता 13.52 रही। कुल 69923 पुरुष अभ्यर्थियों में से 11337 पास हुए। जिनकी पास प्रतिशतता 16.21 प्रतिशत रही। वहीं कुल प्रविष्ठ 159261 महिला अभ्यर्थियों में से 19659 पास हुईं। यानी 12.32 प्रतिशत।

    यह भी पढ़ें: Open School Supplementary Examination Result: 10वीं शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करिए चेक

    बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि लेवल-एक (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 47700 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। जिनमें 15719 पुरुषों में से 4112 पुरुष एवं 31973 महिलाओं में से 6256 महिलाएं उत्तीर्ण हुईं।

    लेवल-दो में पुरुष का पास फीसदी करीब 16% तो महिला का 12% रहा

    पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 26.16 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 19.57 रहा। लेवल-दो (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 111212 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। जिनमें 33488 पुरुषों में से 5315 पुरुष एवं 77707 महिलाओं में से 9062 महिलाएं उत्तीर्ण हुईं। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 15.87 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 11.66 रहा।

    17 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों में से सिर्फ एक सफल

    17 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों में से केवल एक अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण की गई। इसके अलावा लेवल-तीन (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 70311 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। जिनमें 20,716 पुरुषों में से 1910 पुरुष एवं 49588 महिलाओं में से 4341 महिलाएं उत्तीर्ण हुईं। पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 9.22 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 8.75 रहा।

    कोई भी प्रश्न नहीं था पाठ्यक्रम से बाहर का

    बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि एचटेट तीनों लेवल की उत्तरकुंजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। जिन अभ्यर्थियों की आपत्तियां सही पाई गई हैं उन सभी का शुल्क शीघ्र ही वापिस किया जाएगा। अभ्यर्थियों से तीनों लेवल के भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी के प्रश्र संख्या 31 से 60 को निर्धारित पाठ्यक्रम से न होने बारे कुछ प्रश्रों/उत्तरों(विकल्पों) के सम्बन्ध में आपत्तियां प्राप्त हुईं।

    जिन्हें सम्बन्धित विषय-विशेषज्ञों द्वारा जांच करवाया गया। जांच उपरान्त पाया गया कि कोई भी प्रश्र पाठ्यक्रम से बाहर नहीं था। केवल भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी के सभी प्रश्र व्याकरण से पूछे गए हैं।

    यह भी पढ़ें: International Gita Mahotsav: गीता महोत्सव के संत सम्मेलन में शामिल होंगे अमित शाह, जाएंगे मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के आश्रम

    comedy show banner
    comedy show banner