Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhiwani Accident News: अपराधियों को पकड़ने गई थी पुलिस टीम, तभी हुआ हादसा... ASI की मौत

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 01:57 PM (IST)

    राजस्थान से अपराधियों का पीछा करते हुए हरियाणा में एएसआई की गाड़ी की टक्कर हो गई जिसमें उनकी मौत हो गई। झुंझुनूं जिले के गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी शेर सिंह फौगाट अपने साथियों के साथ अपराधियों का पीछा कर रहे थे। लोहारू के पास उनकी गाड़ी एक पिकअप से टकरा गई जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

    Hero Image
    पराधियों को पकड़ने गई थी पुलिस टीम, तभी हुआ हादसा. (File Photo)

    संवाद सहयोगी, लोहारू। राजस्थान से हरियाणा की ओर अपराधियों का पीछा करने निकले एएसआई की गाड़ी और पिकअप की टक्कर से एसआइ की मौत हो गई है।

    चार दिन पहले ही एएसआई ने अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया था। बुधवार रात वह अपने साथियों के साथ अपराधियों की गाड़ी का पीछा करते हुए राजस्थान के झुंझुनूं से लोहारू के समीप पहुंचे थे।

    इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान राजस्थान के झुंझुनूं जिले की गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी शेर सिंह फौगाट के रूप में हुई है। वह मूल रूप से सालम का बास गांव के रहने वाले थे। इस पूरे हादसे में दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार रात करीब 10 बजे झुंझुनूं जिले की गाडाखेड़ा पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि सिंघाना क्षेत्र का एक अपराधी वाहन लेकर लोहारू की ओर आ रहा है। चौकी प्रभारी शेर सिंह फोगाट अपने साथियों के साथ तुरंत गश्त पर निकले और अपराधी के वाहन का पीछा करते हुए लोहारू क्षेत्र में पहुंचे थे।

    अपराधी की गाड़ी का पीछा करने के दौरान लोहारू-सूरजगढ़ रोड पर ढाणी धोलिया कुआं के पास उनकी गाड़ी सामने से आ रही एक राजस्थान नंबर की पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन बुरी से क्षतिग्रस्त हो गया।

    हादसे में झुंझुनू जिले की गाडाखेड़ा पुलिस चौकी के एएसआई शेर सिंह फोगाट और दो अन्य पुलिसकर्मी आशाराम (48) व रमेश (37) घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल शेर सिंह फोगाट को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान वहां उनकी मौत हो गई।

    वहीं आशाराम और रमेश को पिलानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह पुलिस बल, डायल-112, डिटेक्टिव स्टाफ और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे थे। घायलों को तुरंत लोहारू के सरकारी अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को पीजीआई हायर सेंटर रेफर किया गया।

    चार दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन

    एएसआई शेर सिंह फोगाट ने चार दिन पहले ही उनका जन्मदिन था। साथी पुलिसकर्मियों के साथ उन्होंने जन्मदिन मनाया था। वर्ष 2022 में शेरसिंह फोगाट को हेड कॉन्स्टेबल से एएसआई पद के लिए प्रमोशन दिया गया था।

    पिलानी थाने में दर्ज एक पांच साल की बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में आरोपी को पकड़ने में भी शेर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके चलते राजस्थान पुलिस की ओर से उन्हें गैलेंट्री प्रमोशन दिया गया था।

    गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी से पहले पहले वे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स में भी एक जांबाज अधिकारियों में से एक थे। शेर सिंह फोगाट के शव को रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। शेर सिंह के दो बेटे हैं जो दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते हैं। उनकी पत्नी गृहिणी हैं और उनके पिता रिटायर्ड फौजी हैं।

    पिकअप सवार लोगों को भी आई चोटें

    प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जिस पिकअप से पुलिस वाहन टकराया था वह हिसार से गाड़ी का काम करवाकर झुंझुनूं जिले के चारोडी गांव लौट रही थी। हादसे के समय उसमें सुरेंद्र और सुमेर सिंह सवार थे, जिन्हें भी चोटें आई हैं।