Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: डायल 112 की टक्कर से युवक की मौत, मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित; दो गिरफ्तार जबकि एक फरार

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 11:21 AM (IST)

    हरियाणा के भिवानी में डायल 112 (Dial 112) की गाड़ी की टक्कर से गांव भाखड़ा निवासी शिवकुमार शर्मा की मौत मामले में आरोपित तीनों पुलिसकर्मियों (Haryana Police) को निलंबित कर दिया गया। इस मामले में दो पुलिस कर्मियों की गिरफ्तार भी हो चुकी है जबकि तीसरा आरोपित अभी फरार चल रहा है।

    Hero Image
    डायल 112 की टक्कर से युवक की मौत, दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, एक फरार। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, जूई (भिवानी)। (Haryana News) डायल 112 की गाड़ी की टक्कर से गांव भाखड़ा निवासी शिवकुमार शर्मा की मौत मामले में आरोपित तीनों पुलिसकर्मियों (Haryana Police) को निलंबित कर दिया गया है। इनमें से दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है जबकि तीसरा आरोपित फरार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयभगवान ने बताया कि उसका भाई शिवकुमार शर्मा (35) सोमवार सुबह करीब चार बजे अपने खेत में सिंचाई के लिए जा रहा था। जब वह भाखड़ा से गोलपुरा मार्ग पर जा रहा था तो डायल 112 की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिसके कारण उसकी मौत (Crime News) हो गई।

    यह भी पढ़ें: Hisar Crime: बदमाशों ने तीन घंटे में अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर डाली डकैती, लूट ले गए इतने लाख रुपये

    तीनों पुलिसवालों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज

    उसके भाई की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपित ईएसआइ सुरेंद्र, चालक कांस्टेबल नरेंद्र और एसपीओ संजय कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

    इनमें से ईएसआइ सुरेंद्र और एसपीओ संजय कुमार को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, जबकि कांस्टेबल नरेंद्र की तलाश जारी है।

    पुलिस मामले की जांच में जुटी

    डीएसपी लोहारू अशोक कुमार ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों को विभागीय कार्रवाई के अनुसार निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    यह भी पढ़ें: Haryana: पानीपत में इंटरनेट मीडिया से आइडिया लेकर व्यापारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, दोनों गिरफ्तार