Haryana News: भिवानी में भी अतुल सुभाष जैसा मामला, तलाकशुदा पत्नी से NRI अश्विनी परेशान, मां-बाप को भी तंग कर रही पुलिस
अतुल सुभाष मामले के बाद भिवानी के एनआरआई अश्विनी श्योराण पर उनकी पूर्व पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। अमेरिका के डेलावेयर में रहने वाले अश्विनी का विवाह महेंद्रगढ़ के गांव गहली निवासी महिला से हुआ था जिनका दो साल पहले तलाक हो चुका है। इसके बावजूद पुलिस से लेकर महिला आयोग तक में अश्विनी के विरुद्ध शिकायतें दर्ज की गई हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। बेंगलुरु में काम करने वाले गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह भिवानी के अश्विनी श्योराण को उनके ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। अश्विनी अमेरिका के डेलावेयर में रहते हैं और फार्मेसी चलाते हैं। पुलिस यहां उनके माता-पिता को लगातार तंग कर रही है।
अश्विनी का विवाह महेंद्रगढ़ के गांव गहली निवासी महिला के साथ हुआ था, जिनका दो साल पहले तलाक हो चुका है। इसके बावजूद पुलिस से लेकर महिला आयोग तक में अश्विनी के विरुद्ध शिकायतें दर्ज की गई हैं, लेकिन कोई सच्चाई सामने नहीं आई है।
अब नारनौल पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति पर दबाव बनाने के लिए दहेज प्रताड़ना का केस धारा 498-ए में दर्ज किया है। सुप्रीम कोर्ट धारा 498-ए के दुरुपयोग पर पहले ही चिंता जता चुकी है। लेकिन नारनौल पुलिस महिला की शिकायत के आधार पर अपने भी फायदे की फिराक में है।
यूएस पुलिस ने की रिकॉर्डिंग
एनआरआई व्यक्ति ने अपने देश में हो रहे पुलिस अन्याय के विरुद्ध यूएसए की पुलिस और एफबीआई यूनिट की मौजूदगी में ईएसटी-यूएसए में फोन कर शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में उन्होंने हरियाणा के उच्च पुलिस अधिकारियों को भी शिकायत भेजी है।
महेंद्रगढ़ के डीएसपी के साथ फोन कॉन्फ्रेंस पर हुई पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग यूएसए पुलिस ने की है, ताकि जरूरत पड़ने पर पीड़ित की मदद की जा सके। अश्विनी ने आरोप लगाया कि नारनौल महिला थाने की प्रभारी और डीएसपी इस पूरे मामले में व्यक्तिगत रुचि ले रहे हैं।
डीएसपी और महिला थाने के पुलिस अधिकारी लगातार अश्विनी के माता पिता को फोन कर पैसे मांगने तथा बार-बार पासपोर्ट आकर जमा कराने का दबाव बना रहे हैं।
पीड़ितों को तंग करने में लगी है पुलिस
अश्विनी के बूढ़े माता पिता शुकंतला देवी व उदय सिंह भिवानी में ही खेती का काम करते हैं। उन्हें नारनौल पुलिस बार-बार बुलाकर मानसिक उत्पीड़न करने में लगी है। अश्विनी महिला आयोग और नारनौल महिला पुलिस को अपने तलाक के सारे कागजात भी दे चुके हैं, लेकिन फिर भी पुलिस पीड़ितों को तंग करने में लगी है।
अश्विनी ने पुलिस को ऐसे दस्तावेज भी उपलब्ध कराए हैं, जिसमें एफआईआर कराने वाली पूर्व पत्नी ने यह लिखकर दिया है कि यदि उन्हें 50 लाख रुपये मिल गये तो कोई शिकायत थाने में नहीं की जाएगी, जिससे साबित होता है कि यह केस आर्थिक रूप से पैसे हड़पने का ज्यादा है।
पुलिस होगी जिम्मेदार
अश्विनी ने पुलिस महानिदेशक और एसपी नारनौल को भेजी शिकायत में कहा कि यदि उनकी पूर्व पत्नी ने अपनी शिकायत को मजबूती देने के लिए दहेज मांगने का कोई दस्तावेज दिया है अथवा वे यह साबित कर दें कि दहेज में उन्होंने कोई पैसा दिया है तो वे सजा भुगतने को तैयार हैं।
महिला थाने की प्रभारी पर अवैध वसूली के प्रयास का आरोप लगाते हुए एनआरआइ ने अपनी शिकायत में कहा कि यदि इस झूठी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और पुलिस ने अपना रवैया नहीं बदला तो इसकी जिम्मेदार नारनौल पुलिस होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।