Move to Jagran APP

Haryana Lok Sabha Election 2024: कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगाट ने किया मतदान, वोटर्स से अपील करते हुए बताया अपना अनुभव

Haryana Lok Sabha Election 2024 द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगाट ने चरखी दादरी में मतदान किया। उन्होंने वोट कर अपना अनुभव बताते हुए कहा कि मैं सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील करता हूं। बता दें कि छठे चरण में हरियाणा की दस सीटों समेत कुल 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Sat, 25 May 2024 05:04 PM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 05:04 PM (IST)
Haryana Lok Sabha Election 2024: कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगाट ने किया मतदान

एएनआई, चरखी दादरी। Haryana Lok Sabha Election 2024: आज हरियाणा की दस लोकसभा और एक विधानसभा सीट करनाल पर मतदान हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी, मनोहर लाल समेत कई दिग्गज नेताओं ने वोट कर दिया है। इसी क्रम में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगाट ने चरखी दादरी में मतदान किया

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महावीर ने वोटर्स से मतदान करने की अपील की और अपने मतदान का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि मतदान कर अच्छा लग रहा है। मैं सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील करता हूं। 

कुल 58 सीटों पर हो रहा मतदान

इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जमकर मतदान किया। आज इनमें महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव और गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र से वोट कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया। बता दें कि छठे चरण में हरियाणा की दस सीटों समेत कुल 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

यह भी पढ़ें- Bhupinder Hooda Interview: 'कांग्रेस संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही', चुनावी रणनीतियों पर बोले पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा में दस लोकसभा क्षेत्र हैं। इनमें अंबाला, भिवानी-महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, कुरूक्षेत्र, रोहतक, सिरसा और सोनीपत शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश की करनाल विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। 

हरियाणा में 20 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र

हरियाणा में कुल 20,031 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इनमें 19,812 स्थायी और 219 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। जहां 5,470 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में हैं, वहीं 14,342 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटें, हरियाणा की सभी 10 सीटें, जम्मू-कश्मीर की एक सीट, झारखंड की चार, दिल्ली की सभी सात सीटें, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Rakesh Daultabad Death: 'खबर ने झकझोर दिया...', PM मोदी-नायब सैनी समेत इन नेताओं ने जताया विधायक की मौत पर दुख


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.