Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलिक बोले- 16 से शुरू होगा जाट आंदोलन, 12 को जसिया में बनेगी रणनीति

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 05 Aug 2018 05:38 PM (IST)

    अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की तरफ से आयोजित सर्वजातीय भाईचारा सम्मेलन में मलिक ने कहा कि 16 से शुरू होने वाले आंदोलन के लिए 12 को जसिया में र ...और पढ़ें

    Hero Image
    मलिक बोले- 16 से शुरू होगा जाट आंदोलन, 12 को जसिया में बनेगी रणनीति

    जेएनएन, भिवानी। जाट नेता यशपाल मलिक ने कहा कि जाट आरक्षण व रिहाई की मांग को लेकर हर हाल में 16 अगस्त से बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू होगा और आंदोलन की रूपरेखा 12 अगस्त को रोहतक के जसिया गांव में तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस बार आंदोलन में मराठों की तरह सख्ती भी बरती जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव धनाना में जिला स्तर पर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से सर्वजातीय भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में जाटों के साथ मुस्लिम व अनुसूचित जाति समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। सम्मेलन में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचें।

    यशपाल मलिक ने कहा कि सरकार से चार बार जेलों में बंद युवाओं की रिहाई व आरक्षण को लेकर बातचीत हुई। मगर मांग पूरी न होने पर एक बार फिर इन भाईचारा सम्मेलनों से सरकार से मांग पूरी करने को कहा जा रहा है। 15 अगस्त तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो हर हाल में 16 अगस्त से एक बार फिर आंदोलन किया जाएगा।

    मलिक ने कहा कि आंदोलन की रूपरेखा 12 अगस्त को रोहतक के जसिया गांव में तय की जाएगी। साथ ही मलिक ने संकेत दिए कि जरूरत पड़ी तो इस बार आंदोलन में मराठों की तरह सख्ती भी बरती जाएगी। मलिक ने कहा कि जरूरत पडऩे पर आरक्षण की मांग कर रहे देश के सभी समुदाय दिल्ली में एक मंच पर भी आ सकते हैं। आने वाला समय चुनाव का है। ऐसे में चुनावों को लेकर ही रणनीति बनाई जाएगी।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें