Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Flood: संकट में इस अस्पताल की शानदार पहल, बाढ़ प्रभावित लोगों का करेगा मुफ्त इलाज

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:23 PM (IST)

    तोशाम के मलिक अस्पताल ने सागवान गांव के बाढ़ पीड़ितों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है। अस्पताल एक विशेष टीम गठित करके प्रभावितों को चिकित्सा सुविधा देगा। राजेंद्र मलिक ने इसे मानव सेवा बताया। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया है जिससे उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा और आर्थिक राहत मिलेगी। यह कदम क्षेत्र में मानव सेवा का उदाहरण है।

    Hero Image
    बाढ़ प्रभावित लोगों का मुफ्त इलाज करेगा यह अस्पताल। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, तोशाम (भिवानी)। गांव सागवान में आई बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए मलिक अस्पताल तोशाम ने सराहनीय पहल की है। अस्पताल प्रबंधन ने घोषणा की है कि सागवान गांव के सभी बाढ़ पीडि़त ग्रामीणों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्य के लिए अस्पताल की विशेष टीम गठित की गई है, जो प्रभावित लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएगी। अस्पताल के संचालक राजेंद्र मलिक ने कहा कि यह कदम मानव सेवा की भावना से उठाया गया है।

    उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण कई ग्रामीण बीमारियों व संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं, ऐसे में उन्हें त्वरित और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलना बेहद जरूरी है। अस्पताल में पीडि़तों को सामान्य जांच, दवा, प्राथमिक उपचार और आवश्यक परामर्श बिना किसी शुल्क के दिया जाएगा।

    ग्रामीणों ने मलिक अस्पताल की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे समय में चिकित्सा सुविधा मुफ्त मिलना बड़ी राहत है। इस कदम से बाढ़ प्रभावित लोगों को न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेगी बल्कि उनके आर्थिक बोझ में भी कमी आएगी। राजेंद्र मलिक का यह प्रयास क्षेत्र में मानव सेवा की मिसाल साबित हो रहा है।