तोशाम और भिवानी से कटा टिकट, फफक-फफक कर रोए शशिरंजन परमार; वायरल वीडियो पर आया रिएक्शन- बुरी बन गई मंत्री जी के साथ!
हरियाणा में बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसके बाद एक के बाद एक 200 से अधिक नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। कुछ नेता टिकट कटने से गम में भी दिखे। सोशल मीडिया पर तोशाम और भिवानी से टिकट न मिलने पर बीजेपी नेता शशिरंजन परमार का फूट-फूटकर रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
डिजिटल डेस्क, भिवानी। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची क्या जारी की, मानो पार्टी में भागदोड़ सी मच गई। बुधवार की रात से लेकर गुरुवार तक जो इस्तीफों की झड़ी लगी, वो बीजेपी के लिए सीरियल ब्लास्ट से कम नहीं था।
इसी के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ। वीडियो में आप देखेंगे कि बीजेपी नेता शशिरंजन परमार फफक-फफक कर रो रहे हैं। रोने का कारण: भिवानी और तोशाम सीट से टिकट कटना।
वीडियो में रोते-रोते शशिरंजन कह रहे हैं, "अब कार्यकर्ताओं को हौसला कैसे देंगे। हमें उम्मीद थी कि हमारा लिस्ट में नाम होगा। मुझे लगा था टिकट पर बात बनेगी। कार्यकर्ताओं की हिम्मत बढ़ानी पड़ती है। अब मैं क्या करूं, मैं भी असहाय हूं। जो मेरे साथ हुआ मुझे तकलीफ है, पार्टी में ये किस तरह के फैसले हो रहे हैं?"
पूर्व विधायक रोते हुए ! #HaryanaElections pic.twitter.com/JeOgQU3tqp
तोशाम और भिवानी से दावेदार शशिरंजन का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है और कई रिएक्शन्स भी देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने तो ये तक लिखा, 'बुरी बन गई मंत्री जी के साथ', तो किसी ने लिखा बीजेपी ने ये अच्छा नहीं किया।
ये भी पढ़ें: BJP Candidate List बनी बगावत का 'बुल्डोजर'! बैक-टू-बैक लगी इस्तीफों की झड़ी; 20 नेताओं ने छोड़ी पार्टी
9 विधायकों का कटा टिकट
गौरतलब है कि पार्टी ने बुधवार की रात को 67 से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। इसमें मौजूदा 9 विधायकों का टिकट काटा गया है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा सीएम नायब सैनी की सीट को लेकर भी है। दरअसल, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नायब सैनी करनाल से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, पार्टी ने उन्हें लाडवा सीट से उतारा है।
खास बात ये ही कि पार्टी ने जेजेपी के तीन पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि बीजेपी ने उचाना सीट से दुष्यंत चौटाला के सामने देवेंद्र चतुर्भुज अत्री को उतारा है।
ये भी पढ़ें: भाजपा में मची भगदड़ पर लगेगा विराम! इस्तीफों की होड़ के बीच सीएम नायब की पहली प्रतिक्रिया, बोले- 'समझाएंगे'