Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBSE Class 10th 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की डेट आई, इस दिन वेबसाइट पर अपलोड होंगे परिणाम

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 08:15 PM (IST)

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने जा रहा है। 12वीं कक्षा और 10वीं कक्ष ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट की तारीख आई सामने

    जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से फरवरी-मार्च माह में हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम की तैयारी हो गई है। उत्तर पुस्तिकाओं का अंकन कार्य पूरा हो चुका है और अब परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से पहले 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा और उसके बाद 10वीं कक्षा का। संभावना है कि 12 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाए। इसके बाद 15 मई को 10वीं का परिणाम घोषित होने की संभावना है।

    फरवरी-मार्च माह में हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं में करीब 1434 परीक्षा केंद्रों पर करीब 5,22,529 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। इनमें 10वीं के करीब 2,93,746 और 12वीं में करीब 2,23,713 परीक्षार्थी शामिल हुए।

    जांच के लिए 4812 शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी

    परीक्षाओं के बाद उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का कार्य शुरू हुआ। 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए प्रदेशभर में 78 और 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 48 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए। 10वीं के मूल्यांकन के लिए 7030 शिक्षकों और 12वीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए 4812 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई।

    प्रत्येक शिक्षक के लिए प्रति दिन 30 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच मूल्यांकन केंद्रों पर किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने निरीक्षण किया। अब अंकन कार्य पूरा हो गया है और परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    अब गवर्नमेंट स्कूलों में होंगे परीक्षा केंद्र

    गवर्नमेंट टीचर देंगे ड्यूटी फरवरी-मार्च माह में हुई 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के शुरुआत में कुछ परीक्षाओं के प्रश्न पत्र आउट होने के बाद बोर्ड की छवि काफी धूमिल हुई। जिसके बाद इनमें सुधार के लिए प्लान बने।

    अब बोर्ड की ओर से सुझाव है कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में सिर्फ सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ही परीक्षा ड्यूटी लगे। क्योंकि सरकारी शिक्षकों की जवाबदेही होगी और उन्हें विभागीय कार्रवाई का डर भी रहेगा। इसके विपरीत निजी स्कूलों के शिक्षकों की जिम्मेदारी तय नहीं की जा सकती। इसके अलावा सुझाव है कि परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों में ही बनाए जाएं और वहां सीसीटीवी की व्यवस्था की जाए।

    10वीं, 12वीं परीक्षाओं का अंकन कार्य पूरा हो चुका है और परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मई के दूसरे सप्ताह में परिणाम घोषित किया जाएगा। पहले 12वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा ताकि विद्यार्थी विभिन्न कालेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सके। इसके बाद 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। नकल रहित परीक्षाओं के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से विमर्श किया गया है। सुझाव है कि अब सरकारी स्कूलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाए और सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ही परीक्षा ड्यूटी लगाई जाए ताकि उनकी जवाबदेही तय की जा सके।

    डॉ. पवन कुमार, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड।