हरियाणा में 9वीं और 11वीं क्लास के लिए एग्जाम के नंबर अपलोड करने की तारीख बढ़ी, छात्रों को 11 दिनों का मिला समय
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि को 25 मई से बढ़ाकर 6 जून कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डा. मुनीश नागपाल ने यह जानकारी दी। यह निर्णय शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए लिया गया है।

जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सभी राजकीय/अराजकीय विद्यालय/गुरुकुलों/विद्यापीठों द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्र/छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक अपलोड करने की तिथि बढ़ा दी गई है, अब विद्यालय छह जून तक ऑनलाइन अंक अपलोड कर सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डा. मुनीश नागपाल ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सभी राजकीय/अराजकीय विद्यालय/गुरुकुल/विद्यापीठों को शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर छह जून कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।