Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में दसवीं क्लास पास हुए छात्रों के लिए काम की खबर, जुलाई में इस दिन वितरित होंगे सर्टिफिकेट

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:23 AM (IST)

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं परीक्षा मार्च-2025 के प्रमाण-पत्र 24 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में भेजेगा। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों के मुखिया 24 और 25 जुलाई को अपने जिले के शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। भिवानी जिले के प्रमाण-पत्र बोर्ड मुख्यालय के कमरा नंबर 44 में मिलेंगे।

    Hero Image
    हरियाणा में दसवीं क्लास पास हुए छात्रों के लिए काम की खबर (File Photo)

    जागरण संवाददाता, भिवानी। शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा मार्च-2025 के प्रमाण-पत्र/माईग्रेशन एवं कंपार्टमेंट /अनुतीर्ण कार्ड प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर 24 जुलाई को भेजे जा रहे हैं।

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डा) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डा. मुनीश नागपाल ने बताया कि प्रदेश के सभी 10वीं विद्यालयों/गुरुकुलों/विद्यापीठों के मुखिया उनके विद्यालय के परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र/माईग्रेशन एवं कम्पार्टमेंट/अनुत्तीर्ण कार्ड 24 जुलाई को प्रात: 11 बजे से सायं पांच बजे तक और 25 जुलाई को प्रात: नौ बजे से सायं चार बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला भिवानी के प्रमाण-पत्र बोर्ड मुख्यालय के कमरा नंबर 44 में वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यदि विद्यालय मुखिया स्वयं ये प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं कर सकते हैं तो अपने विद्यालय के किसी भी अध्यापक को इस कार्य के लिए प्राधिकृत करें। जिस अध्यापकको विद्यालय के मुखिया द्वारा प्राधिकृत करें वे अपने साथ प्राधिकरण पत्र अवश्य लेकर आए।