Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: रंगदारी के लिए गोदारा गैंग के लोगों को नंबर देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई बड़े खुलासे

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 12:43 PM (IST)

    हरियाणा पुलिस ने रंगदारी के लिए गोदारा गैंग के सदस्यों को नंबर देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए हैं, जिससे गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी मिली है। आरोपी पर व्यापारियों से रंगदारी वसूलने के लिए गैंग को नंबर देने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    File Photo

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। दादरी निवासी अस्पताल संचालकों से वाइस काल के जरिये रंगदारी मांगने वाले रोहित गोदारा गैंग के एक गुर्गे को सोनीपत एसटीएफ ने दबोच लिया है। आरोपित संदीप उर्फ बिट्टू मूलरूप से घसोला गांव का रहने वाला है और फिलहाल शहर के वार्ड-16 में रह रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे दादरी से ही गिरफ्तार किया गया और एसटीएफ की प्रारंभिक पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं। दादरी जिला के दो अस्पताल संचालकों समेत जिला परिषद चेयरमैन से पिछले 10 दिनों के अंदर रोहित गोदारा गैंग की ओर से नौ करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।

    इस संबंध में अस्पताल संचालक व पुलिस कुछ स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं है जबकि रंगदारी मांगने के बाद से ही एसटीएफ बहादुरगढ़ टीम क्षेत्र में डेरा डाले हुए है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने अस्पताल संचालकों व जिप चेयरमैन को सुरक्षा मुहैया करवा रखी है। सूत्रों की मानें तो अस्पताल संचालकों के मोबाइल नंबर रोहित गोदारा गैंग को घसोला निवासी संदीप उर्फ बिट्टू ने मुहैया कराए है।

    सिंघानी और दुबलधन निवासी युवक ने दिया मोबाइल नंबर वर्ष 2024 में नवीन बाक्सर ने संपर्क होने के बाद सिंघानी व दुबलधन निवासी दो युवकों को संदीप के पास भेजा।

    उन्होंने संदीप की नवीन से बातचीत कराई और इसके बाद उक्त दोनों युवकों ने वाट्सएप चलाने के लिए संदीप को एक फोन दे दिया। रुपयों के लालच में आकर संदीप ने उन्हें दादरी जिले के साधन संपन्न लोगों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवा दिए ताकि उनसे रंगदारी मांगी जा सके।

    सिग्नल एप के जरिये वो बातचीत करते थे।

    शहर स्थित दो अस्पताल संचालकों से रंगदारी मांगने के मामलों की जांच में पुलिस टीमें लगी हुई है। सोनीपत एसटीएफ के किसी आरोपित को गिरफ्तार करने की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है। सुनील, एसएचओ, दादरी सिटी पुलिस थाना