हरियाणा में एक अक्टूबर से शुरू होगी बाजरे की सरकारी खरीद, इन जगहों पर बनाए केंद्र
चरखी दादरी में बाजरा की सरकारी खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी। मार्केट कमेटी सचिव को उच्च अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं। अनाज मंडी के आढ़तियों ने जल्द खरीद शुरू करने की मांग की है क्योंकि बाजरा की आवक शुरू हो चुकी है और बारिश से नुकसान हो सकता है। किसानों को भावांतर भरपाई योजना का लाभ मिलेगा लेकिन प्रति क्विंटल लाभ की राशि अभी स्पष्ट नहीं है।

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। मौजूदा खरीफ सीजन में बाजरा की सरकारी खरीद आगामी एक अक्टूबर से शुरू होगी। इसके लिए संबंधित उच्च अधिकारियों ने मार्केट कमेटी सचिव को पत्र भेजकर खरीद संबंधी निर्देश दिए है। वहीं दादरी अनाज मंडी के आढ़तियों ने एक अक्टूबर से पहले अतिशीघ्र बाजरा खरीद शुरू करवाने की मांग की है।
उनका कहना है कि बाजरा की आवक शुरू हो चुकी है और ऐसे में बारिश होती है तो उन्हें व किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए उन्होंने बैठक का आयोजन कर विचार-विमर्श किया।
बता दें कि हरियाणा सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रधान सचिव आईएएस डा. डी. सुरेश ने खरीफ सीजन की फसल खरीद संबंधी पत्र जारी किया है। जिसमें आगामी एक अक्टूबर से बाजरा खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा अनाज मंडी में खरीदे गए अनाज का समय पर उठान सुनिश्चित करवाने, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सहित दूसरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि फसल खरीद के दौरान दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। मार्केट कमेटी की ओर से पत्र मिलने के बाद खरीद संबंधी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
अनाज को सुखाकर लाए
दादरी मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि एक अक्टूबर से बाजरा खरीद शुरू करने के निर्देश मिले हैं। उसी के तहत तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाजरा खरीद के लिए उनकी तैयारियां लगभग पूरी है। मंडी में अब तक करीब आठ हजार क्विंटल बाजरा की आवक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बाजरा में 13 प्रतिशत तक ही नमी मान्य है इसलिए किसान अपनी फसल को सुखाकर लाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
भावांतर भरपाई योजना का मिलेगा लाभ
मौजूदा खरीफ सीजन के दौरान पंजीकृत किसानों को भावांतर भरपाई योजना का लाभ मिलेगा। अधिक बारिश के कारण बाजरा की गुणवत्ता प्रभावित हुई है जिसके चलते फसल एमएसपी 2775 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से नहीं बिक सकेगी। जिसकी भरपाई के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा। लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं है कि भावांतर भरपाई योजना के तहत प्रति क्विंटल कितना लाभ मिलेगा।
आढ़तियों ने की जल्द खरीद शुरू करवाने की मांग
चरखी दादरी अनाज मंडी के आढ़तियों ने प्रधान मोहन लाल मकड़ानियां की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने बाजरा खरीद को लेकर विचार-विमर्श किया। इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि बाजरा की आवक तेजी से हो रही है।
स्थानीय अनाज मंडी में हजारों क्विंटल बाजरा आ चुका है जो ढेरियों में पड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यदि वर्षा हो जाती है तो आढ़तियों व किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इसलिए अतिशीघ्र बाजरा की खरीद शुरू की जानी चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि खरीद को लेकर अभी तक उन्हें नार्म नहीं बताए गए हैं और ना ही ये स्पष्ट हैं कि भावांतर भरपाई योजना के तहत प्रति क्विंटल किसानों को कितना लाभ मिलेगा।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि एक अक्टूबर का इंतजार किए बिना शीघ्र बाजरा की खरीद शुरू की जाए और किन नार्म के आधार पर खरीद होगी वे स्पष्ट किए जाए। इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन उप प्रधान अजीत फोगाट, आढ़ती विनोद गर्ग, नवीन कुमार, सुरेंद्र कुमार, रमेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।