कलियाणा के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने पाई शानदार सफलता
गांव कलियाणा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली दो छात्राओं व एक छात्र का सुपर 100 में चयन हुआ है। गांव के राजकीय विद्यालय की छात्र छात्राओं की इस सफलता के लिए ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ ने सम्मानित किया।

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव कलियाणा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली दो छात्राओं व एक छात्र का सुपर 100 में चयन हुआ है। गांव के राजकीय विद्यालय की छात्र, छात्राओं की इस सफलता के लिए ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ ने सम्मानित किया। प्राचार्य नरेश तोमर ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे जिले के 28 विद्यार्थियों का सुपर-100 में चयन हुआ है। जिनमें कलियाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा पिकी, बबीता व एकांत का भी चयन हुआ है। ये तीनों विद्यार्थी स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हैं। प्राचार्य ने कहा कि कलियाणा के राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाली इन विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के साथ-साथ गांव व स्कूल का भी नाम रोशन किया है। स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर मेहनत व लगन से पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्वरूप अब बदलता जा रहा है तथा इनमें पढ़ रहे छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व सरपंच शेरसिंह जांगड़ा, एसएमसी प्रधान राजेंद्र सिंह, अरूण इत्यादि उपस्थित रहे। आर्यावर्त स्कूल में पौधे वितरित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : वीरवार को गांव आदमपुर डाढ़ी स्थित आर्यावर्त सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता अभियान के तहत पौधारोपण व पौधे वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के पौधे अमरूद, सिरस, पपड़ी, आम, इमली, तुलसी आदि की पौध वितरित की गई। विक्रांत शर्मा ने सभी बच्चों को भौगोलिक दृष्टि से पेड़ों के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने विभिन्न आंकड़ों के आधार पर स्पष्ट किया कि पेड़ों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है, लेकिन अपनी असीमित इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्ति जरूरत से ज्यादा प्रकृति का शोषण एवं दोहन करता आ रहा है। परिणाम स्वरूप विभिन्न प्राकृतिक आपदाएं एवं रोगों से समाज पीड़ित होता जा रहा है। इस दौरान विद्यालय प्रांगण एवं विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में भी सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने अपने अपने पौधे लगाकर उनकी देखरेख का जिम्मा भी लिया। छात्र अरुण, विशांत, प्रवीन, उज्जवल, मोहित, प्रदीप, सुरेंद्र माली व कोच सुरेंद्र का इसमें विशेष योगदान रहा। प्राचार्य संदीप कुमार जैन ने कहा कि मानसून सीजन में हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।