Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवन एक वरदान फाउंडेशन के शिविर में 47 ने किया रक्तदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 Aug 2020 06:32 AM (IST)

    राजकीय उच्च विद्यालय झुप्पा कलां में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 47 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जीवन एक वरदान फाउंडेशन के शिविर में 47 ने किया रक्तदान

    संवाद सहयोगी, लोहारू : जीवन एक वरदान फाउंडेशन की ओर से राजकीय उच्च विद्यालय झुप्पा कलां में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 47 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। फाउंडेशन के प्रधान कुलदीप बरालू, सुनील बरालू तथा सुनिल बरालू ने बताया कि यह शिविर स्व. भगवानी देवी पत्नी हरनारायण पूर्व चेयरमैन की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया। रक्तदाता मोनू, नरेन्द्र गहलावत, कृष्ण, सुनील तथा संदीप श्योराण आदि को महन्त विनयनाथ बारवास, प्राचार्य करण सिंह श्योराण, पवन डालमिया, मुख्य अध्यापक मनोज कुमार,रमेश सांगवान, विनोद बॉक्सर, हरनारायण सिंह पूर्व चैयरमैन, सुकेन्द्, रामअवतार आर्य, भीम गोठड़ा, बलवन्त गोठड़ा, अनिल पूनिया, वेदप्रकाश पंच, धर्मवीर, संदीप झांझड़ा, बीरबल शास्त्री, मोहित झुंपा, महेश श्योराण आदि ने सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें