Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल की जगह बनेगा आयुर्विज्ञान कॉलेज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 Nov 2020 04:44 AM (IST)

    सुरेश मेहरा भिवानी अर्से से अटका मेडिकल कॉलेज का अब रास्ता साफ हो गया है। इस पर क ...और पढ़ें

    Hero Image
    चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल की जगह बनेगा आयुर्विज्ञान कॉलेज

    सुरेश मेहरा, भिवानी:

    अर्से से अटका मेडिकल कॉलेज का अब रास्ता साफ हो गया है। इस पर काम भी शुरू हो गया है। इसके लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। सरकार और प्रशासन इस पर गंभीर हैं। डेढ़ से दो साल में इसे पूरा किया जाना है। राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय 720 बेड का बनाया जाएगा। फिलहाल चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में 300 बेड हैं। इसको ही अपग्रेड किया जाएगा। बृज एंड रूफ लिमिटेड कंपनी करेगी निर्माण

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृज एंड रूफ लिमिटेड कंपनी को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। यह कंपनी इसके निर्माण कार्य को डेढ़ से दो साल में पूरा करेगी। भिवानी के लिए यह बड़ी सौगात होगी। इंजीनियर्स की टीम शुरू कर चुकी काम

    विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बृज एंड रूफ लिमिटेड कंपनी के इंजीनियर पिछले दिनों यहां पर आए थे। उन्होंने जरूरी औपचारिकताएं पूरी की थी। लेवलिग आदि को लेकर काम भी किया गया है। यहां बनेगा प्रशासनिक विभाग

    अधिकारियों का कहना है कि वीटा प्लांट और कैटल फार्म वाली जगह पर मेडिकल कालेज का प्रशासनिक विभाग बनाया जाएगा। इसके बारे में फाइनल टच दिया जा चुका है। कर्मचारी अधिकारियों के क्वार्टर्स यहां बनेंगे

    मेडिकल कालेज के कर्मचारियों, अधिकारियों आदि के क्वार्टर तोशाम रोड पर करीब ढाई एकड़ में बने रिहेबिलिटेशन सेंटर की जगह पर बनेंगे। सप्ताह में क्वार्टर खाली करने के निर्देश

    चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के बने रिहायशी क्वार्टर्स को को एक सप्ताह में खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। एक से 96 नंबर तक के क्वार्टर खाली करने के लिए सीएमओ की ओर से नोटिस दिया है। वर्जन

    सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। मेडिकल कालेज के निर्माण को लेकर काम की शुरुआत कर दी गई है। बृज एंड रूफ लिमिटेड कंपनी को इसके निर्माण का जिम्मा दिया गया है।

    -डा. शिवकुमार कौशिक, नोडल आफिसर, राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय वर्जन

    राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के निर्माण के चलते रिहायशी क्वार्टर नंबर एक से 96 तक खाली करने के लिए कहा गया है। यह सब उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य के निर्देश के अनुसार किया गया है। महाविद्यालय की आधारशिला जल्द रखी जाएगी।

    -डा. सपना गहलावत, सीएमओ, चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल भिवानी।