पूर्व सैनिक के गोदाम से चोरों ने उड़ाई दो मोटरें, मामला दर्ज
संवाद सूत्र बौंद कलां दादरी जिले के कस्बा बौंद कलां में दादरी रोड स्थित एक गोदाम से अज्ञात च

संवाद सूत्र, बौंद कलां : दादरी जिले के कस्बा बौंद कलां में दादरी रोड स्थित एक गोदाम से अज्ञात चोर दो मोटरें चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कस्बा बौंद कलां निवासी धर्मपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फौज से सेवानिवृत है। उसने दादरी रोड पर कालेज के समीप गोदाम बनाया हुआ है। जिसमें अंदर व बाहर सामान रखा हुआ है। धर्मपाल ने बताया कि रात के समय अज्ञात चोर उसके गोदाम के अंदर लगी दो एचपी की एक मोटर तथा गोदाम के बाहर खड़ी मिक्सर मशीन पर लगी तीन एचपी की एक मोटर चुरा ले गए। दोनों मोटरों की कीमत हजारों रुपये में है। उसने अपने स्तर पर मोटरों की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी बौंद कलां थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।