Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विधायक शशी रंजन परमार ने किया वर्चुअल संवाद कार्यक्रम को संबोधित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2020 07:15 AM (IST)

    तोशाम विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भाजपा नेता व पूर्व विधायक शशी रंजन परमार मुख्य वक्ता के तौर पर रहे।

    पूर्व विधायक शशी रंजन परमार ने किया वर्चुअल संवाद कार्यक्रम को संबोधित

    जागरण संवाददाता, भिवानी: तोशाम विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भाजपा नेता व पूर्व विधायक शशी रंजन परमार मुख्य वक्ता के तौर पर रहे। तोशाम वर्चुअल संवाद के संयोजक भाजपा नेता रमेश लालावास रहे। इस कार्यक्रम में सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व विधायक शशी रंजन परमार, जिला प्रभारी मनीष मित्तल, जिला अध्यक्ष नंदराम धानिया और वर्चुअल संवाद जिला संयोजक प्रियंका धूपड़ प्रमुख रूप से रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता व पूर्व विधायक शशी रंजन परमार ने बताया कि कोरोना संकट के बीच डिजिटल माध्यम से सीधा संवाद काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम से सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जूम एप, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से हजारों लोग वर्चुअल संवाद कार्यक्रम से जुड़े। पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं को लेकर व्यापक चर्चा की। इस बात पर व्यापक चर्चा की कि कैसे सरकार की योजनाओं और नीतियों का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे।

    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धारा 370, तीन तलाक, राम मंदिर जैसी कुशल कार्य करने के बारे में चर्चा की। साथ ही वर्तमान समय में फैली कोरोना रूपी महामारी की जंग में सरकार की पुख्ता प्रबंधों के बारे में बताया। पूर्व विधायक ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनकी फोन पर बातचीत हुई है, जिन्हें तोशाम विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए उनका आश्वासन दिया है। संवाद कार्यक्रम में रमेश लालावास, विक्की महता, प्रदीप लेघां, राजपाल कड़वासरा, अशोक दूल्हेड़ी, बालकिशन शर्मा लोहानी, पृथ्वी कैरू, ओमप्रकाश सहलेवाला, सतपाल सिहाग, सोमवीर श्योराण, पवन जटासरा, शीशराम रोढ़ा, पवन भैरा, किशन शर्मा मिरान, सुलतान जागड़ा, नानक पूर्व सरपंच, नरेंद्र सिडवा, नरेद्र शर्मा, रामकिशन, आदित्य परमार, भजनलाल रंगा, नरेश कुमार, महेश शिमली, संजीव शिमली, रोहताश इंदीवाली सहित अनेक कार्यकर्ता कार्यक्रम से जुड़े।